Skip to content
Home » Uncategorized » Best Farewell Speech in Hindi | विदाई समारोह पर भाषण | Farewell Speech in Hindi for Seniors

Best Farewell Speech in Hindi | विदाई समारोह पर भाषण | Farewell Speech in Hindi for Seniors

  • by
best farewell speech in hindi, farewell pe bhashan, best farewell for seniors by juniors

माननीय प्रधानाचार्य जी, समस्त शिक्षकगण और मेरे सहपाठियों

आज का विदाई समोराह सिर्फ एक समोराह नही है बल्कि उन यादों का अनुभव है, हमारी फीलिंग्स और हमारे इमोशन्स का पिटारा है जो हमे कल बीते दिन की, दोस्तो की मंडली और टीचर्स की डांट की और प्रिंसिपल sir के speech की और स्कूल में बीते उन खूबसूरत पलो की याद दिलायेगा।

यह विद्यालय सिर्फ विद्यालय ही नही रहा है, बल्कि हमारा दूसरा घर रहा है। यह कह दु तो भी अतिशयोक्ति नही होगी, की हमने यहाँ जिंदगी के सबसे यादगार पलों को जिया है, साथ मे हँसे है तो साथ भी गम को भी बांटा है। शिक्षा के साथ व्यावहारिक परीक्षण का सामंजस्य भी यहां हमने पाया है, ताकि जब हम विद्यालय से बाहर निकले तो अपने आप मे सक्षम नागरिक बन के उभरे। इतना ही गुरु के सानिध्य में ज्ञान का सतत और निरंतर विकास भी हमने यहां किया। इसलिए यह विद्यालय शिक्षित समाज की नींव रखने की पाठशाला है।
हम तो कोरे कागज थे, किनारा आप ने दिखाया
हर एक फूल को पल्वित आपने बनाया
यह सिर्फ पाठशाला नही शिक्षा का मंदिर है
यहाँ हर एक फूल का अपना अलग ही अस्तित्व है।

विद्यालय का वो पहला दिन जिस दिन स्कूल में हमारा दाखिला होता है उस दिन हम बहुत रोते है और जिस दिन स्कूल से हमारी विदाई हो रही है तो भी हम बहुत रो रहे है।

Farewell Script in Hindi

हम एक बेहतर इंसान तो बन गए है
पढ़ लिख कर विद्धवान तो बन गए है
अगर गिरते है तो संभलना सिख गए है
किस रास्ते पे चलना है वो भी समझ गए है
पर इन सबका credit किसको जाता है
वही जो डेबिट कार्ड बनकर घूमता है
और हमारी सफलता में मंद मंद मुस्कुराता है
वह गुरु ही है
जो हमे एक बेहतर इंसान बनाता है।

जिंदगी की रेस में हम बहुत आगे निकल गए है पर कुछ खट्टी मीठी यादों का अनुभव अपने  साथ ले जायेंगे जाने से पहले आज उसे सांझा करती हूं ।
जिंदगी का सबसे खूबसूरत सा सफर
बस अब याद में सिमट गया है।
कुछ अनकहे से ख्वाब
और कुछ खट्टीमिठी याद बन के रह गया है।
अब तो facebookपे सिर्फ
friends बन के रह जायेंगे
मिलना तो दूर एक दूसरे से दूर tag बन के रह जायेंगे
जिंदगी रफ्तार पकड़ लेगी
जिम्दारियों जकड़ लेंगी
फ़ुर्सत के पल सिमट गए है
बस अब एक दूसरे की याद में याद बन के रह गए है।

Will miss you all my teachers and all my friends

Must Read

Speech on Sports Day in Hindi

Speech on Swachh Bharat Abhiyan

error: Content is protected !!