Skip to content
Home » speech » Father Retirement Speech by Daughter in Hindi | Dad Retirement Speech From Daughter

Father Retirement Speech by Daughter in Hindi | Dad Retirement Speech From Daughter

  • by
retirement speech for father

सारे फूल आपसे ही है
यह खिलता हुआ बगीचा भी आपसे ही है
ओ मेरी जिंदगी के बादशाह मेरे पापा
यह प्यारा सफर भी आपसे ही है।

सम्मानित मंच, पधारे गए अथितिगण, समस्त स्टाफ गण और मेरे प्यारे भाई बहनों।

जैसे की आप सबको विदित है, आज मेरे पापा का विदाई समोराह है, यह विदाई समोराह सिर्फ एक विदाई समोराह नही है बल्कि उन तीस वर्षों का लेखा जोखा है, पापा की वो अच्छी बुरी यादें है, कार्यालय में आते ही पापा की वो छवि है, जिसको पापा ने बना के रखा, मेहनत और परिश्रम से खड़ी की वो इमारत की बुनियाद है। कहते है सब यही मेरे पापा ऑफिस की जान है।

पापा आपके बारे में क्या कहूं, अल्फाज कम पढ़ जायेंगे
Mr Sharma हमेशा कहते है न आप है तो यह ऑफिस है, और पापा आ हो तो यह घर है, आप घर की रौनक हो, मां की चेहरे की मुस्कुराहट और दादा दादी का अभिमान हो आप और मेरे सबसे खास हो आप, मेरे दिल के पास हों आप पापा।

संक्षिप्त में इनका परिचय देना चाहूंगी,
सरल और दयालु है यह, नियमानुसार और आदर्शों पे चलने वाले यह, चेहरे पे हल्की सी मुस्कान और सब गम को पी जाने वाले है, घर में सबके साथ समय बिताना और सबकी खुशी का ध्यान रखने वाले, एक बार दादी ने मजाक में क्या कह दिया, बेटा चार धाम की यात्रा करा दे, अगले ही सप्ताह निकल पड़े चार धाम की यात्रा पे हम सब। ऐसा ही इनका जीवन है, करुणा का बहता इनमे पूरा सागर है, किसी का दुख, दर्द देख नही सकते, खुद तकलीफ में रहकर खुशियां देते रहे है, इसे है मेरे पापा।

आज इस समारोह में ज्यादा तो कुछ बोल न पाऊंगी क्योंकि पापा के आंख के आंसू में देख न पाऊंगी बस इतना ही कहना चाहूंगी पापा के बारे में

जिनके साथ बिताया हर पल मुझे याद है
जिनकी सिखाई हुई हर बात मुझे याद है
बचपन से लेकर आज तक बरसा रहे जो मुझपे प्यार है
हमेशा साथ खड़े रहते है, जब भी पढ़ती मां की मार है
मुझे जीना सिखाया
कठिन रास्तों में संभलना सिखाया
एक सितारा जो हमेशा मेरे साथ है
मेरे कामयाबी के पीछे उन्ही का हाथ है
मेरे जिंदगी के बादशाह मेरे पापा है
में आज जो कुछ भी हु उसकी वजह मेरे पापा है।

Best Farewell Speech in Hindi

1 thought on “Father Retirement Speech by Daughter in Hindi | Dad Retirement Speech From Daughter”

  1. Pingback: Retirement Speech for Mother in law in Hindi | Mother Retirement Speech | Retirement Speech - NR HINDI SECRET DIARY

Comments are closed.

error: Content is protected !!