Skip to content
Home » Script » Welcome lines in Hindi for Anchoring | Welcome Quotes in Hindi for Anchoring | Opening Lines for Anchor

Welcome lines in Hindi for Anchoring | Welcome Quotes in Hindi for Anchoring | Opening Lines for Anchor

  • by

As we all know, first impression is last impression, so our welcome lines play an vital role, because audience will judge you in only starting lines,

की क्या यह वक्ता अच्छा है या नही
क्या हम इससे सुनना चाहिए या नहीं

तो सबसे पहले, जब भी आप स्टेज पे जाए

Take a deep breath
Then try to make eye contact with your audience
And finally greet your audience

Like

Good morning to all, good morning to one and all

सादर नमस्कार, अथिति को मेरा प्रणाम

सुप्रभात, पधारे गए सभी अथिति का विद्यालय परिवार करता हार्दिक अभिनन्दन

उसके बाद आप बोलेंगे

आकाश से सिमटकर, हवाओ से लिपटकर, खुशियों का कारवां लेकर इतने सारे सितारे एक साथ कहा जा रहे है, किस महफिल में अपनी रोशनी बिखेरने जा रहे है, अरे आपको नही पता, आज चिल्ड्रंस डे, etc etc

एक खूबसूरत शाम की खूबसूरत शुरआत करते है
पधारे गए अथिति को हम प्रणाम करते है
Annual function का सुंदर सा आगाज करते है
और यह दिन आप सभी के नाम करते है।

एक दिव्य प्रकाश का दिव्य हाथों हुआ पदार्पण है
ज्योत से ज्योत सजी, सज गया विद्यालय का प्रांगण है
झिलमिल सितारे सारे करते आपको वंदन है
इस शिक्षा महल की नींव रखने वालों को मेरा सत सत अभिनंदन है।


A warm welcome to respected principal mam, teachers and all my fellow friends
में जीनल कक्षा 11 अ की छात्रा इस खूबसूरत सुबह को और खूबसूरत बनाने का प्रयास कर रही हु और युही विद्यालय प्रगति की राह में निरंतर गतिशील रहे और इसका नाम चारो दिशाओं में रहे और यहाँ के विद्यार्थी सफलता की बुलंदियों को निरंतर छुटे रहे, इन सभी आशाओं के साथ मे इस कार्यक्रम का संचालन करने जा रही हु।

युही दुनिया नग्मे कहाँ सुनाती है
युही किसी को ताज कहा पहनाती है
युही कोई Elon Musk कहा बनता है
कामयाबी उसे ही सेहरा पहनाती है जिसके इरादे मज़बूत और जिसकी मेहनत में सच्चा दम होता है।


सुप्रभात
आदरणीय प्रधानाचार्य जी, शिक्षकगण एवं मेरे सहपाठियों
में जीनल कक्षा 11 अ की छात्रा आज की प्राथना सभा का संचालन करने जा रही हु।
एक खूबसूरत सुबह की खूबसूरत शुरूआत करते है
सभी गुरुजनों को हम प्रणाम करते है
प्रार्थना कर नयी ऊर्जा का संचार करते है
आओ हाथ जोड़ कर आंखें बंद कर भगवान को इस जिंदगी के लिए धन्यवाद देते है।

इस तरह आप अपनी स्टार्टिंग लाइन्स से ऑडियंस के दिलो में राज कर सकते है और अपने कार्यक्रम में चार चांद लगा सकते है।

Read More:-

How to start a speech

How to Write Hindi Poem

2 thoughts on “Welcome lines in Hindi for Anchoring | Welcome Quotes in Hindi for Anchoring | Opening Lines for Anchor”

  1. Pingback: Ending Lines for Script in Hindi | Anchoring Lines in Hindi | How to End Your Script - NR HINDI SECRET DIARY

  2. Pingback: Manch sanchalan kaise kare | Public Speaking tips | How to Speak on Stage - NR HINDI SECRET DIARY

Comments are closed.

error: Content is protected !!