कमल के सम्मान सुवासित जिनका जीवन है
अनुशासन से सजाया जिसने विद्यालय का प्रांगण है
सबको साथ लेकर जो हमेशा ही चली आई है
वो हम सब की प्रिय प्रिंसिपल mam है ।
आदरणीय प्रिंसिपल mam, पधारे गए अतिथिगण, समस्त स्टाफगन और प्यारे विद्यार्थियों।
काश रोक पाती इन लम्हों को, जो गुजरने को है और जो याद बन के दिल के कोने में हमेशा के लिए बसने को है।
Mam, आप जड़ हो पूरे विद्यालय परिवार की
हर एक डाली को आपने बखूबी सिंचा है
आपकी छत्रछाया में पलकर ही
बनी यह सुंदर बगिया है।
Mam, आपके बारे में कहने लगूंगी न तो अल्फ़ाज़ कम पड़जाएंगे, आपने इस विद्यालय की नींव ही नहीं रखी है, बल्कि अनुशासन और ज्ञान का ऐसा समावेश किया है जो अन्य विद्यालय में देखने को नहीं मिलता है। आपने हर एक ईंट को जोड़-जोड़जोड़ कर ऐसी दीवारें बनाईहैं जहां पंछी भी भूल से आ जाए तो वो भी अनुशासित हो जाता है। ज्ञान की ऐसी ज्योत जलाई जो नर्सरी से लेकर 12 तक के बच्चों में दिख रही है, सीखने की ललक और उनकी स्किल्स का निचोड़ बना कर एक ऐसा घरौंदा तैयार किया जो पूरे इलाहाबाद के लिए मिसाल बन गया है, तभी तो इस विद्यालय की चर्चा पार्लियामेंट में भी हुई है, इतना ही नहीं कई दिग्गज हस्तियां हमारे विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होती आई हैं, आप प्रेरणा का स्रोत हो, विद्यालय की निरंतर प्रगति की सूत्रधार हो और इस विद्यालय की पहचान हो, और स्टूडेंट्स की आप सबसे खास हो।
सफलता का मूल मंत्र जिनके पास मिलता है
जो हाथों में आ जाए इनके वो कोहिनूर बन जाता है
पत्थर के सबनम के फूल खिलाने का जो साहस रखती है
ऐसी अद्भुत व्यक्तित्व की धनी हमारी mam है।
कहने को तो यह एक रिटायरमेंट होगा
हमें अलविदा कहकर नई जिंदगी का शुभारंभ होगा
पर यह विद्यालय की जो ईंट है न,
वो विदाई नहीं दे पाएंगी आपको
यह दीवारें बार-बार
आपकी याद दिलाएंगी
और वो गेट
जिसके बजते ही
जब पूरा विद्यालय डिसिप्लिन होकर अपना कार्य करने लगेगा
तो यह खिड़कियां भी हवा के हल्के झोंके से आपकी उपस्थिति दर्ज कराएंगी
और आपकी याद दिलाएंगी।
अंत में इतना ही कहकर अपनी वाणी को विराम देती हूं और आपको रिटायरमेंट की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।
नभतल में सारे तारे निकल आए हों
सितारे सारे इस प्रांगण में चारों ओर छाए हों
आसमान पूरा धरती पे उतर आया हो
देने आपको ढेर सारी दुआएं हों
खुशियां नूर बनके बरस जाएं जीवन में
पूरा विद्यालय देता आपको ढेर सारी शुभकामनाएं हो
Mam, आपको इस दिन की ढेर सारी बधाइयां हों।
Must Read:-