Skip to content
Home » Retirement Speech in Hindi | Best Retirement Speech |रिटायरमेंट पर विदाई भाषण

Retirement Speech in Hindi | Best Retirement Speech |रिटायरमेंट पर विदाई भाषण

  • by
Retirement Speech in Hindi

रंग बिखेरती किरणे है
आगोश में लिए सपने हज़ार है
रिटायरमेंट समोरह में
सितारों ने लगाया अपना दरबार है।
Mam इतना सा एतबार है
निवेदन मेरा बारंबार है
इस ऑफिस का बने रहे आप सलाहकार है
भूल n जाना इस प्रांगण को
क्योंकि इस ऑफिस को रहेगा आपका हमेशा ही इंतजार है।

सादर नमस्कार सबको मेरा प्रणाम
जैसा कि हम सबको ज्ञात है, आज mam का रिटायरमेंट समोराह है, और यह पल, यह वक्त एक अविस्मरणीय याद बन कर mam के साथ आने वाली जिंदगी के हसीन पलो की एक मिट्टी सी याद बन कर के रहे, इसी आरजू के साथ कुछ पंक्तियां mam को समर्पित करती हु ।

किन शब्दों में बयां करूं आपकी सादगी को,
तमन्ना से भरे सागर की मुस्कुराहट बिखेरती हुई लहरे हो आप
फूलो सम भीनी सी खुशबू का महकता गुलजार हो आप।

इस ऑफिस में कार्यरत होते हुए आपको ३० वर्षो से भी अधिक हो गए है, और इन ३० वर्षो का लेखाजोखा संक्षिप्त में में अगर कहना चाहु तो ,

चट्टान सम जीवन इनका, फिर भी रहती चेहरे पे मुस्कान है,
मुश्किल से मुश्किल घड़ी में भी नही देखा इन्हे परेशान है,
समय पे कार्यबध और आपका उसूल ही आपका जीवन है
तभी तो पूरा कार्यालय न सिर्फ करता आपका सम्मान है बल्कि सही मायनो में आप हम सबका अभिमान हो
और इस ऑफिस की जान हो।

दो पंक्तियों आपके विदाई में कहना चाहूंगी
आप वो कल्पवृक्ष हो जो हर बाग में नही खिलता है
वो खुशनसीब होते है जिन्हे आप जैसे mam मिलते है।

If you want an eBookhttps://nrinkle.com/product/best-farewell-speech-script-quotes/ on farewell Script and speeches and quotes you can click on the link

Must Read:-

Retirement Speech

error: Content is protected !!