जिंदगी का सबसे खूबसूरत सा सफर
बस अब याद में सिमट गया है।
कुछ अनकहे से ख्वाब
और कुछ खट्टीमिठी याद बन के रह गया है।
अब तो facebookपे सिर्फ
friends बन के रह गए है
मिलना तो दूर एक दूसरे
के tag बन के रह गए है।
जिंदगी ने रफ्तार पकड़ ली है
जिम्दारियों ने जकड़ लिया है
फ़ुर्सत के पल सिमट गए है
बस अब एक दूसरे की याद में याद बन के रह गए है।
कुछ पल का साथ मिला, दोस्तो से हमे कितना प्यार मिला
कल न रहेंगे साथ पर यादें सजेंगी हर रात
यह वो वक़्त था जहाँ हमे खुशी अपार मिली
दिल से एक ही कामना करते है
खुशियों से सजे संसार आपका
दुख न आये कभी राहों में आपके
खुशी बिखरे रहे चेहरे पे आपके।
क्या कहु लफ्ज़ थम से गये है
विदाई की इस बेला पे हर आंख झलक सी गयी है
खुशियों के पल सिमट से गयी है
और रास्ते नया कारवाँ लिख रही है
युही तुम सफ़लता की सीढियों पे चलते रहो
कभी अपनी यादों में हमे भी शामिल कर लेना इतनी सी फरियाद करते है।
आज भी याद आती है वो क्लासरूम की बाते
वो वक़्त जिसमे हमे आप जैसे गुरु का सानिध्य प्राप्त हुआ
हर दिन कुछ नया सीखा, नीव यही से पड़ी थी
एक बंजर भूमि को उपजाऊ आपने ही तो बनाया था ।
खुशियों ने नग्मे बिखेरे है
सितारों ने महफ़िल लगाई है
इस विदाई समोराह में तो
चंदा ने भी चारपाई लगाई है।
आसमा में जितने सितारों हो
खुशियों आपको मिले सारी हो
सफ़लता आपके कदम चूमे
इस विदाई समोराह में बस यही दुआ हमारी हो।
दीपक की भांति जगमगाते रहो
सफ़लता का कारवां लिखते रहो
जीवन मे खुशियों की बरसात हो
गम का कही न नाम हो
कामयाबी पे तुम्हारा छाप हो
इस farewell पे यही दुआ करते है।
बहुत से लोग मिलते है जिंदगी में
कुछ लोग बिछुड़ जाते हमसे तो
कुछ लोग छोड़ के चले जाते हैकुछ लोग जलते है हमसे तो
कुछ लोग हसते है हम पर
पर
कुछ लोग ऐसे होते है जो दिल में बस जाया करते है
जिनका गुस्सा भर चेहरा सपनो में भी झुलसा देता है
और
जिनका हसता मुस्कुराता चेहरा ख़ुशी से रुला देता है
ऐसे दोस्त मिलते है जिन्हे वो खुदा कसम तक़दीर वाले होते है
क्यों कि
ऐसे दोस्त से बिछुड़ना दिल को नसीब नही होता
खुदा से एक ही ख्वाइश है
ऐसा दोस्त हर किसी को मिले
ताकि हर अँधेरी रात के बाद रौशनी का दीप हर दिल के आशियना में जले।
Must Read:-
Pingback: Farewell Shayri in Hindi | Farewell Shayri for Teachers in Hindi | Teachers Day Shayri in Hindi - NR HINDI SECRET DIARY
Comments are closed.