झिलमिल सितारे सारे करते आपको वंदन है
ज्ञान की अलख जगाने वालो को मेरा सत सत अभिन्नन्दन है।
एक खूबसूरत सी सुबह की खूबसूरत शरुआत करते है
यहां उपस्थित सभी गुरुजनों को हम प्रणाम करते है
Farewell program का सुंदर सा आगाज़ करते है
और इन यादों को हम अपने दिल के आयने में हमेशा के लिए कैद करते है।
A warm welcome to respected principal sir, all my teachers, my seniors and all my fellow friends,
में………. कक्षा 11 की छात्रा इस खूबसूरत सी सुबह को और खूबसूरत बनाने का प्रयास कर रही हु, और इस सुबह को एक सुंदर सा आगाज़ देकर और seniors के लिए कुछ अनकही सी यादे लेकर आयी हुयी और हम सब juniors की और से सफ़ल भविष्य की शुभकामनाएं देने आयी हुयी है।
इस कार्यक्रम को start करने से पहले में सरस्वती वंदना के लिए झिलमिल और group को stage पे आमंत्रित करती हूं।
Thanku झिलमिल and group
अब में principal sir से request करुँगी की वो stage पे आये और आर्शीवचन रूपी शब्दो से हमे अनुग्रहित करे और seniors की विदाई पे दो शब्द कहे।
Thanks principal sir,
आपका आशीर्वाद और आपका मार्गदर्शन हमे जीवन के हर पथ पे मिले बस यही कामना करते है।
किसी कार्यक्रम में अगर डांस का ठुमका न लगे तो कुछ फीका फीका सा लगता है। इसलिए farewell party में चार चांद लगाने और stage पे रंग बिखेरने में …….. and group को stage पे आमंत्रित करती है।
अब में एक बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए अपने seniors…… and group को मंच पे आमंत्रित करती हूं।
Seniors के मन के भावों को एक कविता के माध्यम से व्यक्त कर रही हु।
…….
.याद आता है वो बीता हुआ कल
स्कूल के वो सबसे हसीन पल
वो physics लैब, वो chemistry लैब, वो Assembly, वो games period, वो dosto की मंडली, वो Teachers का डाँटना, और वो Principal sir की speech
Farewell poem in Hindi
जिंदगी की रेस में हम बहुत आगे निकल गए है पर कुछ खट्टी मीठी यादों का अनुभव अपने साथ ले गए है।
जिंदगी का सबसे खूबसूरत सा सफर
बस अब याद में सिमट गया है।
कुछ खट्टी कुछ मिठी
और कुछ अनकही बाते हर Student की।
वो Good morning mam, Good morning sir
कहकर पुकारना
और I be an Obedient Student
का tag अपने गले लगाना।
वो test tube का टूटना
और teacher से फिर डांट खाना
नंबर कम आने पे उदास हो जाना
और अच्छे नंबर आने पे teacher से शाबाशी पाना।
वो Assembly में आंख मिचौनी खेलना
फिर Class से बाहर खड़े रहने की सजा पाना
वो रोज़ नए बहाने ढूंढना
और canteen में फिर समोसा खाते हुए पाए जाना।
वो last bench पे बैठना
दोस्तो के साथ खूब झूमना
exam की सारी रात पढ़ना
और फिर Result का बेसर्बी से इंतज़ार करना।
Poem on School Days
जिंदगी का सबसे खूबसूरत सा सफर
बस अब याद में सिमट गया है।
कुछ अनकहे से ख्वाब
और कुछ खट्टीमिठी याद बन के रह गया है।
अब तो facebookपे सिर्फ
friends बन के रह गए है
मिलना तो दूर एक दूसरे
के tag बन के रह गए है।
जिंदगी ने रफ्तार पकड़ ली है
जिम्दारियों ने जकड़ लिया है
फ़ुर्सत के पल सिमट गए है
बस अब एक दूसरे की याद में याद बन के रह गए है।
कार्यक्रम के अंत मे कुछ गेम खेला दीजिए।
अगर आपको मेरी स्क्रिप्ट अच्छी लगी तो शेयर जरूर कीजिये।
Read:
Anchoring Script for Retirement:https://nrinkle.com/2021/07/anchoring-script-poem-on-retirrement/
Anchoring Script for Ring Ceromony:https://nrinkle.com/2021/07/hindi-anchoring-script-speech-shayri-on-engagement-ring-ceremony/
Pingback: Children's Day Script in Hindi|बाल दिवस के लिए कविता और स्पीच|Poem for Children's Day in Hindi - NR HINDI SECRET DIARY
Pingback: Anchoring Script For Speech/Debate Competition - NR HINDI SECRET DIARY
Pingback: Best Farewell Speech in Hindi | विदाई समारोह पर भाषण | Farewell Speech in Hindi for Seniors - NR HINDI SECRET DIARY
Pingback: अध्यापक के लिए विदाई भाषण | Farewell Speech for Teachers in Hindi | Farewell Speech for Teachers by Student - NR HINDI SECRET DIARY
Comments are closed.