Skip to content
Home » Script » Foundation Day Anchoring script in Hindi | Speech on Foundation day of school by teacher in Hindi | Speech on foundation day of school

Foundation Day Anchoring script in Hindi | Speech on Foundation day of school by teacher in Hindi | Speech on foundation day of school

  • by
foundation day speech,foundation day script, foundation day lines

एक दिव्य प्रकाश का दिव्य हाथों हुआ पदार्पण है
ज्योत से ज्योत सजी, सज गया विद्यालय का प्रांगण है
झिलमिल सितारे सारे करते आपको वंदन है
इस शिक्षा महल की नींव रखने वालों को मेरा सत सत अभिनंदन है।

A warm welcome to respected principal mam, teachers and all my fellow friends

में जीनल कक्षा 11 अ की छात्रा इस खूबसूरत सुबह को और खूबसूरत बनाने का प्रयास कर रही हु और युही विद्यालय प्रगति की राह में निरंतर गतिशील रहे और इसका नाम चारो दिशाओं में रहे और यहाँ के विद्यार्थी सफलता की बुलंदियों को निरंतर छुटे रहे, इन सभी आशाओं के साथ मे इस कार्यक्रम का संचालन करने जा रही हु।

आज का दिन हमारे विद्यालय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के ही दिन इस विद्यालय की नींव रखी गयी थी और तब से यह विद्यालय सिर्फ विद्यालय नही रहा है, बल्कि हमारा दूसरा घर है। यह कह दु तो भी अतिशयोक्ति नही होगी, की हमने यहाँ जिंदगी के सबसे यादगार पलों को जिया है, साथ मे हँसे है तो साथ भी गम को भी बांटा है। शिक्षा के साथ व्यावहारिक परीक्षण का सामंजस्य भी यहां हमने पाया है, ताकि जब हम विद्यालय से बाहर निकले तो अपने आप मे सक्षम नागरिक बन के उभरे। इतना ही गुरु के सानिध्य में ज्ञान का सतत और निरंतर विकास भी हमने यहां किया। इसलिए यह विद्यालय शिक्षित समाज की नींव रखने की पाठशाला है।

अब में प्रिंसीपल mam से रिक्वेस्ट करुँगी की वो स्टेज पे आये और फाउंडेशन day पे अपने विचार रखे।

अब में 11 अ के छात्र मेहुल को फाउंडेशन डे पे कविता पाठ के लिए आमंत्रित करती हूं।

Thanku mehul

अब कुछ पंक्तियों से अपनी वाणी को विराम देना चाहूंगी

Must Read:-

New Year Party Script

Mother Day Script

Comments are closed.

error: Content is protected !!