Skip to content
Home » Quote » New Year Party Script | Anchoring Script for New Year | Hosting Script for New Party 2022

New Year Party Script | Anchoring Script for New Year | Hosting Script for New Party 2022

  • by

एक नयी आरज़ू और नयी उम्मीद लेकर आया है नया साल
खुशनमा पलो का सफर और आने वाला है कल
कुछ मीठी कुछ खटी यादों का सिलसिला और
खुशिया बिखेरता यह पल
सपनो का कारवां लेकर लिखता है वो अपनी ग़ज़ल
मुस्कुराहता हुआ, गीत गाता अब चल
इंतज़ार करती अब तुम्हारी मंज़िल।

नया साल नयी उम्मीद नए सपने नयी आरज़ू लेकर आयी है जिन्हें हमे पूरा करना है और नये संकल्प लेने है ।

चार पंक्तिया कहकर कार्यक्रम का आगाज़ करती हूं, में रिंकल आप सभी की दोस्त, आज नए साल कार्यक्रम को होस्ट कर रही हु।

Four lines dedicated to all
युही दुनिया नग्मे कहाँ सुनाती है
युही किसी को ताज कहाँ पहनाती है
युही कोई Elon Musk थोड़ी बनता है
कामयाबी उसे ही सेहरा पहनाती है जिसके इरादे मजबूत और जिसकी मेहनत में सचा दम होता है।

कार्यक्रम start होने से पहले हम खास अथिति का इंतज़ार करते है जिसके आने के बाद ही कार्यक्रम का आगाज़ होता है

हमारे सभा मे उपस्थित सभी अथितिगण का सादर अभिनंदन, हमारे आज के chief guest प्रांगण में पधार चुके है, इनका जोरदार तालियो से स्वागत करे

खुशिया नग्मे बिखेर रही है
दबे दबे पावों से कुछ कह रही है
आज दिन बहुत खास है
पधार रहे प्रांगण में खास मेहमान है
तालियो के साथ स्वागत करे इनका
क्योंकि यह हमारी महफ़िल की जान है।

जैसा कि हमारे हिंदुस्तान की परंपरा रही है कि हम किसी भी कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से करते है। तो में गणेश वंदना के लिए …….. और …….. को आमंत्रित करती हूं।

अब मै आज की इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति …….sir से request करुँगी की वो दो शब्द कहे।

क्या तारीफ़ करू में sir आपकी, अल्फ़ाज़ भी कम पड़ जायेंगे
आपकी उपलब्धि को बताने लगी तो सुबह से शाम हो जायेंगी

बस इतना ही कहना चाहुगी-
न हर समुन्द्र में मोती सदा खिलते है
न हर मंज़र में दीप सदा जलते है
पर जिनके खिलने से समस्त उपवन खिल उठे
ऐसे पुष्प उपवन में सदियों बाद ही खिलते है।

एक दिव्य प्रकाश का दिव्य हाथों हुआ पदार्पण है
ज्योत से ज्योत सजी, सज गया भव्य प्रांगण है
तालियो की आवाज़ और अदभुत झंकारों से करे कार्यक्रम का शुभारंभ है
रंग बिखेरती किरणों का देखे आज हम समागम है।
अब हम सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करते है।

अब में ……. सदन को अपनी प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित करती हूं।
………..
……
गतिशील करो चरणों को मंज़िल दूर नही है
कालचक्र गतिमान किसी का दास नही है
जीवन के हर पल को सार्थक कर डालो तुम
क्योंकि सांसो का पल भर का भी विश्वास नही है।

में …..को एकल नृत्य के लिए आमंत्रित करती हूं।

थैंक्स…. for the glorious performance

किसी कार्यक्रम में अगर डांस का ठुमका न लगे तो कुछ फीका फीका सा लगता है। इसलिए new year party में चार चांद लगाने और stage पे रंग बिखेरने में …….. and group को stage पे आमंत्रित करती है।

अब में एक बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए अपने …… and group को मंच पे आमंत्रित करती हूं

अब में परिणामो की घोषणा के लिए …. को मंच पे आमंत्रित करती हूं।
सबकी धड़कने थमी हुयी है
क्योंकि कुछ ही देर मे आने वाला है विजेताओं का नाम
इस पल का सबको है बेसर्बी से इंतजार
बिना देर किए mam अब घोषित करो result

अंत मे कुछ पंक्तिया कहकर में अपनी वाणी को विराम देना चाहूंगी।

कुछ पाना है कुछ कर दिखाना है
इस दुनिया में अपना नाम कमाना है
बहुत से सपने है दिल में और बहुत से अरमाँ
बहुत कुछ करना है इस छोटी सी जिंदगी में
आसमा को छूना है मंज़िल को पाना है
हौसले से अपने कदम मंज़िल की और बढाना है
मंज़िल मिलेगी मुझे पूरा यह ऐतबार है
खुद पे ही नहीं खुदा पर विश्वास है
मेहनत और लगन यह जिन्दगी के दो पहलु
इससे हम अपना भविष्य उज्जवल बनायगे
             और
एक दिन खुद पे नाज़ करेगे
और दुनिया पे राज़ करेगे ।

New Year Party Quote in Hindi | हिन्दू नव वर्ष स्टेटस इन हिंदी | Happy New Year Messages

एक नयी उमंग, एक नयी आशा
खुशियों की होती सबके लिए अलग परिभाषा
पर जब नए वर्ष ने दे दी दस्तक
पक्षियों ने भी बिखेर दिए अपने पंखों से रौनक
आसमान में दिखी छटा निराली
प्रकृति है सुंदरता की प्याली
हँसते हुए हिमालय ने दी बधाईया
नदियों ने दी फिर सबको शुभकामनाएं।
हैप्पी न्यू ईयर

A new excitement
different definitions for everyone of happiness
but when the new year gave an entry
Birds also scattered with their wings
Chiri scales seen in the sky.
Nature is the cup of beauty and
laughing Himalaya have greeted
then rivers wished everyone again.

खुशियों ने द्वार खटखटाया
नयी उम्मीदे लेकर नया साल आया
सूरज ने अपनी लालिमा बिछाकर नए वर्ष की शरुआत की
चंदा ने अपनी चारपाई बिछाकर खुशियों की बरसात की
सितारों ने महफ़िल लगाकर एक दूसरे को दी बधाई।

नए रंग घुलने लगे है
नया सा समा दिखने लगा है
आंखों में उम्मीद और
खुशियों के पल खिलने लगे है
नए वर्ष के संदेश एक दूसरे को पहुँचने लगे है
और प्यार और अपनेपन के रिश्ते और मजबूत होने है
और सफ़लता का कारवां लोग अपने हाथ लिखने लगे है।
Happy new year

Read:-

Anchoring Script for Birthday

Anchoring Script For Basant Panchmi

1 thought on “New Year Party Script | Anchoring Script for New Year | Hosting Script for New Party 2022”

  1. Pingback: Foundation Day Anchoring script in Hindi | Speech on Foundation day of school by teacher in Hindi | Speech on foundation day of school - NR HINDI SECRET DIARY

Comments are closed.

error: Content is protected !!