Skip to content
Home » Script » Children’s Day Script in Hindi|बाल दिवस के लिए कविता और स्पीच|Poem for Children’s Day in Hindi

Children’s Day Script in Hindi|बाल दिवस के लिए कविता और स्पीच|Poem for Children’s Day in Hindi

Script for Bal Diwas in Hindi

आकाश से सिमटकर, हवाओ से लिपटकर, खुशियों का कारवां लेकर इतने सारे सितारे किस और बढ़े जा रहे है, किस महफ़िल में अपनी रोशनी बिखेरने जा रहे है।

अरे आपको नही पता आज का दिन बहुत खास है,

आज तो वो दिन है जिसका हर बच्चे को रहता इंतज़ार है,

सितारे भी बजाते जिसके लिए सितार है
नन्हे नन्हे कदमो से होता खुशियों का इकरार है
क्योंकि चिल्ड्रेन्स डे बच्चो का पसंदीदा त्योहार है।

पता है बच्चो चिल्ड्रेन्स क्यों मनाया है
और इस दिन किसे याद किया जाता है।

You Tube Link:-https://youtu.be/5L1a0fCZS78

चिल्ड्रेन्स डे चाचा नेहरू की स्मृति में बनाया जाता है जिनका पूरा नाम पंडित जवाहरलाल नेहरू था। पर बच्चे इन्हें चाचा नेहरू कहकर ही पुकारते थे।
बच्चो के यह सबसे प्रिय थे और चाचा नेहरू को भी बच्चे बहुत प्रिय थे।
चाचा नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री भी रह चुके है और बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में इनका योगदान सराहनीय था ।

आओ एक खूबसूरत सी सुबह की खूबसूरत शरुआत करते है
यहां उपस्थित सभी गुरुजनों को हम प्रणाम करते है
चिल्ड्रन डे program का सुंदर सा आगाज़ करते है
और इस दिन को बच्चो के लिए और खास बनाते है।

A warm welcome to respected principal sir, all my teachers, and my dear students,

इस कार्यक्रम को start करने से पहले में सरस्वती वंदना के लिए झिलमिल और group को stage पे आमंत्रित करती हूं।

अब में principal sir से request करुँगी की वो स्टेज पे आये और विद्यार्थी को आशीर्वचन रूपी शब्दो से अनुग्रहित करे और बच्चों का मनोबल बढ़ाये।

अब में प्रॉग्राम को आगे बढ़ाते हुए एक बच्चो की टोली जो हमे चाचा नेहरू की याद दिलायेगी
और उनकी स्मृति को और यादगार बनायेगी
और अपने नन्हे नन्हे कदमों से
कार्यक्रम में चार चांद लगायेंगी
तो स्टेज पे आमंत्रित है खुसबू and group

जो होते है दिल के पास
और होते हमारे सबसे खास
बच्चो से ही होता है घर संसार
और बच्चों से ही होता है विद्यालय का सार
छिपी होती है उनमें कही प्रतिभाएं
हुनर की होती है उनकी कही रेखाएं
हर बच्चा होता है थोड़ा अलग
बस भरने होते है उनमें कही रंग
ताकि उनकी प्रतिभा को मिलता रहे निखार
क्योंकि भविष्य का करेंगे यही सफ़ल निर्माण

अब कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए में निक्की और ग्रुप को स्टेज पे डांस पेरफॉर्मेन्वस के लिए आमंत्रित करती हूं।

प्रॉग्राम की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए में स्टेज पे उस टोली को आमंत्रित करती हूं जो अपने नन्हे नन्हे कदमो से स्टेज पे रंग बिखेरने आ रहे है।
आमंत्रित है सिद्दार्थ and group

बच्चों के एक छोटी सी संस्कार देने वाली कविता जो आप सब मेरे साथ बोलेंगे
नित्य सवेरे उठना सीखो
मात पिता को नमना सीखो
मुख से बोलो हे भगवान
हमको दे दो सचा ज्ञान।

अब आप कुछ गेम्स खेला सकते है
ताकि बच्चो में उत्साह दिख सके और वो उल्लास से भर जाए।

कार्यक्रम के अंत मे कुछ लाइन्स कहकर अपनी एंकरिंग को विराम दे सकते है।

नन्हे नन्हे कदमो से नयी उमंग लाता है
और कंधे पे बस्ता थामे विद्यालय चला आता है
गले मे बोतल डालकर और चेहरे पे मुस्कान लेकर पूरे विद्यालय के प्रांगण को खुशी से महकाती है
इठलाते हुए, थिरकते हुए अपने कदम आगे बढ़ाता है
अपनी कक्षा की तरफ बढ़ता चला आता है
और प्राथना कर नयी ऊर्जा लेकर आता है
और विद्यालय में शिक्षा का पाठ पढ़ता है।
आज चिल्ड्रेन्स डे पे बच्चों को ढेर सारी बधाईया देते है
और युही आगे बढ़ते रहो और मुस्कुराते रहो यही कामना करते है।

Read:

Anchoring Script for Annual Function:-https://nrinkle.com/2021/07/anchoring-script-in-hin/

Anchoring Script for School Farewell:-https://nrinkle.com/2021/08/anchoring-script-of-school-college-farewell/

error: Content is protected !!