कार्यक्रम start होने से पहले हम खास अथिति का इंतज़ार करते है जिसके आने के बाद ही कार्यक्रम का आगाज़ होता है
तो हम जब तक अथिति अपना स्थान ग्रहण न कर ले तब तक तक आप कुछ ऐसा बोल सकते है।
कुछ ही समय मे कार्यक्रम चालू होने वाला है जब तक आप सब अपना स्थान ग्रहण कर ले ।
हमारे सभा मे उपस्थित सभी अथितिगण का सादर अभिनंदन, हमारे आज के chief guest प्रांगण में पधार चुके है, इनका जोरदार तालियो से स्वागत करे।
उसके बाद आप कार्यक्रम को start कर सकते है। कार्यक्रम के starting में आप एक मुक्तक बोल सकते है और कार्यक्रम का आगाज़ कर सकते है।
दिन वो फिर आया है
तिरंगा खुलकर मुस्कुराया है
तोड़ कर पराधीनता की बेड़ियों को
देखो ध्वज़ कैसे मुस्कुराया है।
माननीय प्रधानाचार्य जी, माननीय महोदया जी और उपस्तिथ सभी अतिथिगण
जैसा कि हम सब जानते है कि आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा गया है और यह सिर्फ एक दिवस ही नही बल्कि स्वंत्रत भारत की स्वन्त्रता का प्रतीक है, क्योंकि आज के ही दिन भारत अंगेज़ी हुकूमत से पूरी तरह आज़ाद हुआ था और पराधीनता की बेड़ियों को तोड़ सोने कि चिडिया कहने वाला भारत फिर खुली हवा में सुकून की सांस लेने लगा था।
प्ले ओर sing song
जहाँ डाल डाल पे सोने की चिड़िया करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा।।
सर्वप्रथम सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन के लिए में संस्थान के अध्यक्ष….……..,मुख्य अथिति…….. और प्राचार्य को आमंत्रित करती हूं।
दीप प्रज्वलित हुए, हुआ नया सवेरा है
विद्यालय का प्रांगण रोशनी से हुआ उजियारा है
झिलमिल सितारे सारे करते आपको वंदन है
पधारे गये अथितियो को हमारा सत सत अभिन्नन्दन है।
कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पधारे गए मुख्य अथिति…… और विद्यालय के प्राचार्य ….को stage पे आमंत्रित करती हूं और अनुरोध करती हूं कि वो ध्वजारोहण करे।
(ध्वजारोहण के बाद)
में पधारे गए अथतिगण, शिक्षकगण और विद्यार्थीयो से निवेदन करती हूं, की वो राष्ट्रगान के लिए अपने अपने स्थान पे खड़े हो जाइए।
आज हम 76 स्वन्त्रत दिवस बना रहे है और यह दिन दिन पूरे भारत में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है
और इसी दिन दिल्ली में स्थित लाल किला में प्रधानमंत्री द्वारा ध्वज़ फहराया जाता है और शहीदो को श्रदांजलि दी जाती है।
तो पहली प्रस्तुति के लिए में मंच पे काव्य and group को आमंत्रित करती हूं जो भारत के इतिहास का गौरव दर्शायेंगी
और शहीदो की याद दिलायेगी।
Thanku काव्य and group for the glorious performnace
आओ सलामी दे उन्हें
जो इसके असली हक़दार है
मिट्टी की हर एक परत
उन्ही की कर्ज़दार है।
जो बर्फ़ीली पहाड़ी पे मीनार बने खड़े रहते है,और जलती ज्वाला में एक समान खडे रहते है, जो धरती माँ की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार खड़े रहते है, उन्ही सैनिकों के ऊपर एक छोटा सा ड्रामा लेकर आरहे है सक्षम and group
Thanku saksham and group
खड़े है वो सरहद पर
हम घर मे दीप जलाते है
वो रात भर पहरा लगाते है
हम चैन की नींद सो जाते है।
अब में पधारे गए मुख्य अथिति से अनुरोध कुरुगी की वो मंच पे आये और बच्चो का मनोबल बढ़ाये और अपने आर्शीवचन से हमे अनुग्रहित करे।
अब में विद्यालय के प्राचार्य से निवेदन करुँगी की वो मंच पे आये और दो शब्द कहे।
अब में अंतिम पेरफॉर्मनस के लिए अंकित और ग्रुप को आमंत्रित करती हूं।
अब देशभक्ति पे कुछ पंक्तिया कहकर अपनी वाणी को विराम देती हूं और सभी को स्वन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाईया देती हूं।
घायल पड़ा शेर है, फिर भी जज़्बा कमाल का है
जेल में सड़ी गली रोटियाँ है फिर भी आज़ादी की बिंगुल बजा रहा है
पानी को तरसा है पर खून में उफ़ान है
ऐसे शहीदों को हम देशवासियो का नमन बारम्बार है।
फांसी के फंदे पे लटक रहा है, फिर भी मुस्कुरा रहा है
इंक़लाम जिंदाबाद के नारे लगा रहा है
हर नुक्कड़ पे देशभक्ति की ज्वाला जला रहा है
ऐसे शहीदों को हम देशवासियो का नमन बारम्बार है।
कलम हो चुका घर का खून, फिर भी माँ न रोयी है
उजड़ी नहीं है कोख़ मेरी वो तो धरती माँ को भायी है
आँखों में आंसूं नहीं वीरता की बज रही झंकार है
ऐसे शहीदों को हम देशवासियो का नमन बारम्बार है।
आओ शहीदों को श्रदांजलि अर्पित करते है
और ऐसी वीर माताओ को वंदन करते है
महक उठी मिटी, धरती यह बलिदान की है
ऐसे शहीदों को हम देशवासियो का नमन बारम्बार है।
Read
Anchoring Script for School Function:-https://nrinkle.com/2021/07/script-annual-function-hindi/
Anchoring Script for Children’s Day:-https://nrinkle.com/2021/09/childrens-day-script-in-hindi/
Pingback: Anchoring script for basant panchami in hindi|basant panchami quotes in hindi|Basant Panchmi poem in Hindi - NR HINDI SECRET DIARY
Pingback: Independence Day Speech in Hindi 2022 | स्वतंत्रता दिवस पर भाषण | 15 August Speech in Hindi - NR HINDI SECRET DIARY
Pingback: Republic Day Speech in Hindi | गणतंत्र दिवस पर भाषण |26 जनवरी पर भाषण हिंदी में 2023 - NR HINDI SECRET DIARY
Comments are closed.