Skip to content
Home » स्वागत शायरी इन हिंदी फॉर एंकरिंग|Deep Prajjwalan Shayri|मंच संचालन स्वागत शायरी

स्वागत शायरी इन हिंदी फॉर एंकरिंग|Deep Prajjwalan Shayri|मंच संचालन स्वागत शायरी

  • by
swagat shayri, deep prajjwalin shayri, manch sanchalan shayri in hindi
  1. एक दिव्य प्रकाश का दिव्य हाथों हुआ पदार्पण है
    ज्योत से ज्योत सजी, सज गया विद्यालय का प्रांगण है
    झिलमिल सितारे सारे करते आपको वंदन है
    पधारे गए अथिति को मेरा सत सत अभिन्नन्दन है।

2. दीप प्रज्वलित हुए, हुआ नया सवेरा है
विद्यालय का प्रांगण रोशनी से हुआ उजयारा है
झिलमिल सितारे सारे करते आपको वंदन है
पधारे गए अथिति को मेरा सत सत अभिन्नन्दन है।

3. अल्फाज़ो में कैसे जिक्र करू में आपका,
लफ्ज़ भी कम पड़ जायेंगे
आप तो वो फूल हो
जो हर बाग में नही खिलते।
पधारे गए अथिति को मेरा भावपूर्वक अभिवादन।

4. चरण कमल सरोज़ो में मेरा वंदन है
पधारे गए अथिति को मेरा भावपूर्वक अभिन्नन्दन है।

5.सदा न कोयल बोलती, सदा न खिलते फूल
ऐसे अथिति पधारते जब भाग्य हो अनुकुल।

Children Day Script in Hindi:-https://nrinkle.com/2021/09/childrens-day-script-in-hindi/

6. तारो ने खुशिया बिखेरी
सितारों ने महफ़िल लगाई है
आपके आगमण में तो
मौसम ने भी अपनी खूबसूरती बिछायी है।

7. खुशिया नग्मे बिखेर रही है
दबे दबे पावो से कुछ कह रही है
आज दिन कुछ खास है
पधारे आज प्रांगण में खास मेहमान है
तालियो के साथ स्वागत कर इनका
क्योंकि यह हमारी महफ़िल की जान है।

Anchoring Script for School Function:-https://nrinkle.com/2021/07/anchoring-script-in-hin/

8. हाथों में सुरभित चंदन है
पधारे गए अथिति को मेरा कोटि कोटि वंदन है।

9.खुशियों से सजी शाम है
जश्न का मोहाल है
इस बीच पधार रहे हमारे खास मेहमान है
तालियों के साथ करे इनका स्वागत बारंबार है।

error: Content is protected !!