बहुत से लोग मिलते है जिंदगी में
कुछ लोग बिछुड़ जाते हमसे तो
कुछ लोग छोड़ के चले जाते है
Hindi Kavita Dosti |
कुछ लोग जलते है हमसे तो
कुछ लोग हसते है हम पर
पर
कुछ लोग ऐसे होते है जो दिल में बस जाया करते है
जिनका गुस्सा भर चेहरा सपनो में भी झुलसा देता है
और
जिनका हसता मुस्कुराता चेहरा ख़ुशी से रुला देता है
ऐसे दोस्त मिलते है जिन्हे वो खुदा कसम तक़दीर वाले होते है
क्यों कि
ऐसे दोस्त से बिछुड़ना दिल को नसीब नही होता
खुदा से एक ही ख्वाइश है
ऐसा दोस्त हर किसी को मिले
ताकि हर अँधेरी रात के बाद रौशनी का दीप हर दिल के आशियना में जले।
mind blowing
Thnku
Pingback: Hindi Poem on School Days and Friends| Poem on Missing School Days| Farewell Poem - NR HINDI SECRET DIARY
Pingback: Heart Touching Friendship Quotes in Hindi - NR HINDI SECRET DIARY
Comments are closed.