Skip to content
Home » retirement » Retirement Speech Script | Retirement Speech in Hindi | Best Retirement Speech 2024

Retirement Speech Script | Retirement Speech in Hindi | Best Retirement Speech 2024

  • by
Retirement Speech in Hindi, best retirement speech, retirement par speech

आदरणीय प्रधानाचार्य जी, समस्त स्टाफ गण, पधारे गए अथितिगण

ज्ञान का समावेश होता जिस भव्य मंदिर में
संस्कारों का होता जहा आदान प्रदान है
लाखों पीढ़ियां संस्कारित होती
एक भव्य समाज का होता ऐसे निर्माण है।

और आज इसे ही भव्य समाज के निर्माणकर्ता, असीमज्ञान के समुंद्र, अनुशासन मय जीवन और आदर्शो पे चलने वाले इस कार्यालय की नींव श्रीमान पद्मराज जी भाटिया जिनके तजुर्बा से हमने बहुत कुछ सीखा है, और जिन्होंने हमे बहुत कुछ सिखाया है, जिंदगी के वो गुर सिखाए जो शायद हम कभी सिख ही नही पाते, हर बारीकी को सिखाया, किन परिस्थितियों में क्या करना चाहिए, यह सब हमे सिखाया है, और आज श्रीमान पदम जी भाटिया रिटायर्ड हो रहे है, हम सबको छोड़ के जा रहे है, ओर आज यहां से यहीं मधुर स्मृति अपनें साथ लेके हमजाये, इन्ही शुभकामनाएं के साथ श्रीमान पदमजी भाटिया और इनके परिवारजन का हार्दिक अभिनंदन करती हु।।

न हर समुंद्र में मोती सदा खिलते है
न हर मंजर में दीप सदा जलते है
जिनके खिलने से समस्त उपवन खिल उठे
इसे पुष्प उपवन में सदियों बाद ही खिलते है।

और आज ऐसा ही पुष्प हम सभी को अलविदा कर जा रहा है, श्रीमान पदम जी भाटिया sir आपने इस ऑफिस को बखूभी संभाला था, हल्की सी मुस्कान इनके चेहरे पे रहती है, और यह बहुत ही सरल और दयालु स्वभाव के है, आदर्श पे चलना और अनुशासन में रहना और कर्तव्य को निभाते रहना, इनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है, इनकी प्रेरणा से इस ऑफिस की गतिविधि में निरंतर परिवर्तन आता गया और आज जमाने मिसाल देता इस ऑफिस को, जिसका ८०योगदानSir को ही जाता है, क्योंकि हम तो वो डाली है पर जड़ समान प्रेरणा और वो मार्गदर्शन वो sir आपका है, ऋणी रहेगा यह कार्यलय आपका, आपके सराहनीय योगदान को याद करता रहेगा और आपकी सीख मिल का पत्थर साबित होंगी इस कार्यालय के लिए। आप तो वो कल्पवृक्ष हो जो हर बाग में नही खिलते है, वो खुशनसीब होते है जिन्हे आप जैसा गुरु मिलता है।
डाली है हम सब आपकी
आपने इसे सींचा है
और आपकी छत्र छाया में पलकर ही
बनी यह सुंदर बगिया है।

अंत में इतना ही कहूंगी।

जिंदगी का सबसे खुबसूरत सफर
कर रहा आपका इंतजार है
रिटायर्ड होने की होती अलग ही खुशी
अल्फाजों से बया करे कैसे प्यार है।

धरती ने बरसाया आज चारो और नूर है
परिवार जन कर रहे आपका दहलीज पे इंतजार है
लाइफ का यह पीरियड बन जाए यादगार है
मिले आपको स्नेह और आदर अपार है।

इन्ही शुभकामनाएं के साथ इस दिन की ढेर सारी बधाइयां देते है
खुशियां ही खुशियां से आने वाला गुजरे जिंदगी के हर पल बस यही बधाई देते है।

https://www.instagram.com/nrhindisecretdiary?igsh=MTdydnk5ZW5qZjF4YQ==

Speech by Principal on Farewell

Poetry on Retirement

error: Content is protected !!