Skip to content
Home » manch sanchalan » मंच पर भाषण की शुरुआत कैसे करें | How to start a speech in Hindi

मंच पर भाषण की शुरुआत कैसे करें | How to start a speech in Hindi

  • by
How to Start a Speech in Hindi

मुस्कुराहट आंखों से व्यक्त हो
चेहरे पे confidence हो
Expression के साथ शुरू हो आपकी speech
आवाज इतनी बुलंद हो की लास्ट बेंच वाले तक पहुंच जाए,
शब्दो में जादू हो, audience आपकी दीवानी हो
तो क्यों न सीखे ऐसी कमाल की एंट्री,
की तालियों की गूंज से गूंज जाए प्रांगण है।

Todays
We will learn,
How to start your speech
Speech ki starting kaise kare, kin baato ka dhyan rakhe, stage pe kya n kare, aur kya aisa kare ki audience aapki diwani ho Jaye, so let’s start

Smile on your face
When you come
Cover your face with a beautiful smile
एक हल्की सी मुस्कुराहट के साथ एंट्री करिए, और माइक के पास आकर कुछ सेकंड्स रुक कर बोले, इससे क्या होंगा की सारी ऑडियंस आपकी तरफ देखेगी और अपनी स्पीच अब स्टार्ट कर सकते है।

स्टार्टिंग में आप एक quote, Shayri, मुक्तक जरूर बोले, इससे क्या होंगा पता है, लोग आपको concentrate होके सुनेंगे और आप महफिल के वह सितारे होंगे जो बहुत वाहवाही लूटने वाले हों
एक मुक्तक बोल सकते है


मेंहदी जब सहती है प्रहार
बन जाती है ललनाओ का श्रृंगार
फूल पिरोए जाते है, हम उन्हे गले लगाते है
मानव जब जब जोर लगाता है
पत्थर भी पानी बन जाता है।

आप अपनी स्पीच में यह कभी न बोले, की मुझसे कोई त्रुटि या गलती हो जाए तो मुझे माफ कर देना, it create a negative impression on your audience,

Come with a positive attitude and full confidence on stage,

अपनी बात रखे, शायराना अंदाज हो, expression के साथ बोले, शब्दो में जादू हो, और आवाज बुलंद हो,

और हमेशा याद रखे, आज मंच को सुशोभित करने जा रहे है, इतने सारे लोगो के बीच बोलना थोड़ा मुश्किल होता है, पर अगर आप प्रैक्टिस के साथ जाते है, और mirror के सामने प्रैक्टिस करते है तो, और इन छोटी छोटी बातो का ध्यान रखते है तो मुझे लगता है, आपकी एंकरिंग और आपकी स्पीच सबको पसंद आयेंगी,

एक अंतिम और सबसे important बात की यह जो ऑडियंस होती है यह स्टार्टिंग के 30 sec में ही आपको जज कर लेती है, to aapk starting ke 3o sec को इस तरह prepare करे की लोग आपके और खींचे चले आए,
एक और शायरी बोलती हु


जिंदगी एक चाह है,
है चाह की एक राह है
हर राह का एक उद्देश्य है
हर उद्देश्य की एक मंजिल है
हर मंजिल के पीछे छिपी कामयाबी है
और हर कामयाबी के पीछे
छिपी बस वो है मेहनत।

आज के लिए इतना है
Milte hai next video me next tips ke saath

Speech kaise likhe

error: Content is protected !!