Skip to content
Home » Uncategorized » Investiture Ceremony Script | Oath Taking Ceremony Script in Hindi

Investiture Ceremony Script | Oath Taking Ceremony Script in Hindi

  • by

हमारी सभा में उपस्थित सभी अथिति गण का सादर अभिनंदन, हमारे आज के chief guest प्रांगण में पधार चुके है, जोरदार तालियों के साथ इनका स्वागत करे,

Oath taking ceremony एक आगाज है,
कर्तव्य और जिम्मेदारी का होता आभास है
Leadership quality को दिया जाता preference है
Student council में इसकी सबसे ज्यादा need है
One promise to take everyone along with you
And be the best human and best creator and the best leader which bring the best from all.

सर्वप्रथम सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन के लिए में संस्थान के अध्यक्ष….……..,मुख्य अथिति…….. और प्राचार्य को आमंत्रित करती हूं।
झिलमिल सितारे सारे करते आपको वंदन है
पधारे गये अथितियो को हमारा सत सत अभिन्नन्दन है।

जैसा कि हमारे हिंदुस्तान की परंपरा रही है कि हम किसी भी कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से करते है। तो में गणेश वंदना के लिए …….. और …….. को आमंत्रित करती हूं।

में पधारे गए अथतिगण, शिक्षकगण और विद्यार्थीयो से निवेदन करती हूं, की वो राष्ट्रगान के लिए अपने अपने स्थान पे खड़े हो जाइए।

अब में कॉलेज की प्राचार्य ……. को निवेदन करती हूं वो उदबोधन स्वरूप दो शब्द कहकर हमे अनुग्रहित करे।
क्या चित्रण करू में mam आपका, आप खूद में विश्लेषित है
नारियल जैसी कठोर पर अंदर से सुरभित चंदन है।

अब मै आज की इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति …….sir से request करुँगी की वो दो शब्द कहे।

सुबह की किरणें प्रस्फुटित होता जैसे आकाश है
वैसे ही आपके आगमन से विद्यालय में फैला नया प्रकाश है
अल्फ़ाज़ तो नही है मेरे पास अब कहने को
पर आप जैसे अथिति जिस प्रांगण में पधारे हो
उस कार्यक्रम में लग जाते चार चांद है।

अब हम अलंकरण समोराह कार्यक्रम का शुभारंभ करते है और तालियों के साथ मंच पे student council के members head boy, head girl, vice head boy, vice head girl को मंच पे आमंत्रित करते है।


गतिशील करो चरणों को मंज़िल दूर नही है
कालचक्र गतिमान किसी का दास नही है
जीवन के हर पल को सार्थक कर डालो तुम
क्योंकि सांसो का पल भर का भी विश्वास नही है।

अब में प्रिंसिपल sir से request करती हु की वो मंच पे आए और head boy को badge और sashप्रदान करे ।

अब में vice principal sir से request करती हु की वो मंच पे आए और head girl को badge और sashप्रदान करे ।

अब में mishra sir से request करती हु की वो मंच पे आए और vice head boy को badge और sashप्रदान करे ।

अब में rathore sir से request करती हु की वो मंच पे आए और vice head girl को badge और sashप्रदान करे ।
आसमान को बादलों का साथ चाहिए
धरती को फूलो का हार चाहिए
और इस अलंकरण समोराह में बनने वाले प्रतिनिधि को
आप सबका साथ और सहयोग चाहिए।

अब उत्सुकता भरे पलों को विराम देते हुए अलंकरण समोराह को स्टार्ट करते है।

अब में प्रिंसिपल sir से request करती हु की वो नए मंत्रिमंडल में सपथ ले।

After oath taking ceremony

अंत में सभी student council के लीडर्स को ढेर सारी बधाई देते हुए चार पंक्ति कहकर अपनी वाणी को विराम देती हु।

हवाओं को, फिज़ाओ को, घटाओ को नाज़ है तुम पर
बहारों को, सितारों को, नज़ारों को नाज़ है तुम पर
ओ स्टूडेंट काउंसिल के newly elected members
अमन के चमन को गगन की वसुंदरा को नाज़ है तुम पर

Best Anchoring Script for Inauguration Ceremony of Schoo

error: Content is protected !!