हिंदी सिर्फ भाषा ही नही, जरिया है खुद को व्यक्त करने का
अपनी फीलिंग्स को सहज और सरल रूप में कहने का
कितना भी कर लो तुम अंग्रेज़ी से प्या
पर तुम्हारी हर नस में है हिंदी का ही है नाम
Good morning कहके बाहर करते होंगे तुम greet
पर जब भी कोई मेहमान तुम्हारे घर आये तो पधारो सा ही तुम कहते होंगे
तो करते है हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आगाज़
और एक खूबसूरत सुबह की शुरआत।
में जीनल आप सबकी दोस्त इस वाद विवाद प्रतियोगिता की host सबसे रिक्वेस्ट करती हूं कि वो अपना स्थान ग्रहण कर ले क्योंकि कुछ ही देर में हमारे आज के खास अथिति प्रांगण में पधार रहे है।
जब अथिति प्रांगण में पधार जाए तो
खुशियां नगमे बिखेर रही है
दबे दबे पावों से कुछ कह रही है
शायद आज दिन बहुत खास है
पधारे प्रांगण में खास मेहमान है
तालियों के साथ स्वागत करे इनका
क्योंकि यह हमारी महफ़िल की जान है।
जैसा कि हम सब जानते है की हमारे यहाँ किसी भी कार्यक्रम की शरुआत सरस्वती वंदना से होती है तो सरस्वती वंदना के लिए में प्रिंसिपल mam को आमंत्रित करती हूं।
दीप प्रज्वलित हुए, हुआ नया सवेरा है
विद्यालय का प्रांगण रोशनी से हुआ उजयारा है
झिलमिल सितारे सारे करते आपको वंदन है
पधारे गए अथिति को मेरा सत सत अभिन्नन्दन है।
अब में उषा mam से रिक्वेस्ट करुँगी की वो निणार्यक के रूप में अपना स्थान ग्रहण करे।
और अब में mam से रिक्वेस्ट करती हूं कि वो नियम संबंधी फ़ाइल की जानकारी mam को दे।
अब में स्टेज पे पहली प्रतिभागी को आमंत्रित करती हू जो हमे तकनीकी मानव के विकास में उपयोगी इसके पक्ष में अपने विचार प्रस्तुत करने जा रही हु।
Thqnku सारिका
अब में दूसरे प्रतिभागी जो तकनीकी मानव के विकास में उपयोगी इसके विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत करे।
Thanks vipul
अबमे प्रिंसिपल mam से रिक्वेस्ट करुँगी की वो स्टेज पे आये और दो शब्द कहे।
क्या तारीफ़ करू में mam आपकी, अल्फ़ाज़ भी कम पड़ जायेंगे
आपकी उपलब्धि को बताने लगी तो सुबह से शाम हो जायेंगी
बस इतना ही कहना चाहुगी-
न हर समुन्द्र में मोती सदा खिलते है
न हर मंज़र में दीप सदा जलते है
पर जिनके खिलने से समस्त उपवन खिल उठे
ऐसे पुष्प उपवन में सदियों बाद ही खिलते है।
अब में दो पंक्तियां कहना चाहूंगी
हिंदी सिर्फ भाषा ही नही हम सबकी जननी है
सबसे अलग हम भारतीय और हमारी भाषा, क्योंकि हम हिंदुस्तानी है।
इसलिए करो तुम हिंदी से प्यार
क्योंकि हिन्द से बना हिंदुस्तान
और हिंदी भाषा है हर भारतीय की पहचान
संस्कृति का इसमें है सार
छाया इसमें प्यार और अपनेपन का संसार।
अब में परिणामो की घोषणा के लिए …. को मंच पे आमंत्रित करती हूं।
सबकी धड़कने थमी हुयी है
क्योंकि कुछ ही देर मे आने वाला है विजेताओं का नाम
इस पल का सबको है बेसर्बी से इंतजार
बिना देर किए mam अब घोषित करो result
अब में …..mam से request करुँगी की वो मंच पर आए और अथितियों का धन्यवाद ज्ञापन करे।
Pingback: Quiz Competition Script in Hindi | Anchoring Script for Quiz Competition in Hindi | Script for Quiz Competition - NR HINDI SECRET DIARY
I want a published book or scripts of speech and anchoring on all the events in school, colleges, universities and Public places by a Principal.
Kindly confirm if such book is available or not.
you can buy a book from Instamojo,
I Share you my Instamojo Link
https://www.instamojo.com/@nrhindisecretdiary/
https://www.instamojo.com/@nrhindisecretdiary/
Comments are closed.