Skip to content
Home » retirement » Retirement Speech in Hindi | Short retirement speech in Hindi | विदाई समारोह पर भावुक भाषण

Retirement Speech in Hindi | Short retirement speech in Hindi | विदाई समारोह पर भावुक भाषण

  • by
retirement speech in Hindi

एक दिव्य हाथो का दिव्य हाथो हुआ पदार्पण है
ज्योत से ज्योत सजी, सजा यह प्रांगण है
झिलमिल सितारे सारे करते आपको वंदन है
सभी को मेरा कोटि कोटि वंदन है।

सबसे पहले,में आज सेवानिवृत विदाई समोरह की शुभकामनाएं देते हुए, ममता जी mam के परिवार का, आए हुए परिवारजन का हार्दिक स्वागत करती हु, अभिनंदन करती ,
खुशियां ने नगमे बिखेरे
सितारों ने महफिल लगाई है
आपके आगमन में तो
इस प्रांगण में नई जान आई है।

माननीय प्रधानाचार्य जी, महोदया जी, पधारे गए अथितिगण, और समस्त स्टाफ गण का सादर अभिनंदन।

काश रोक पाती जिंदगी के इन खूबसूरत लम्हों को
जो आज ठहरने को है
जो यादों का पन्ना बनकर
साथ चलने को है।

जब हम किसी के साथ लंबे अरसे तक कार्य करते है तो उनके साथ हमारा भावनात्मक रिश्ता जुड जाता है, हम कितनी भी कोशिश कर ले, हम उन्हे भूल नही सकते।

आज ममता mam का रिटायरमेंट समोरः है, पर यह सिर्फ रिटायरमेंट समोराः कह दू तो सही नही होंगा, बल्कि आज का दिवस maam की मेहनत को, उनके परिश्रम को, उनके जज्बे को, उनकी निष्ठा को, उनकी काबिलियत को और उनकी कार्यशक्ति को , सबको साथ में लेकर चलनी वाली उनकी भावना को और madam की शांत और दयालु स्वभाव को दिल से शुक्रिया करने का दिन है।


याद आयेगा वो बिता हुआ पल
जिंदगी के सबसे सुनहरे दिन
Madam के आते ही ऑफिस में सबका सीटो पर बैठकर फाइल्स में खो जाना
और mam का वो discipline जिसने जिंदगी के वो गुर सिखाए जिसे सीखने में कितना वक्त लग जाता है।
वो अपनापन जिसने इस ऑफिस में नई जान डाल दी है
जिनकी वजह से इस ऑफिस का हर कार्य, हर गतिविधि निश्चित समय से पहले होते आए है
और madam office की वो जड़ है जिसका दूसरा कोई तोड़ नही है।
Madam आप आज यहां से रिटायर्ड हो रही है, पर आपकी सीख, आपकी प्रेरणा हमारे दिलो में सदियों तक रहेगी, किन शब्दों को में शुक्रिया करू आपका,

हम कोरे कागज थे, किनारा आपने दिखाया
हर एक फूल को पलवित आपने बनाया
यह सिर्फ आफिस नही है हम सबका दूसरा घर है
यहा हर एक फूल का अपना अलग ही अस्तित्व है।

आज हम सब यही कामना करते है, आने वाले वर्ष आने वाला वक्त और आने वाले पल आपकी जिंदगी का वो गोल्डन पीरियड हो और आपको परिवार का भरपूर प्यार मिले, स्नेह मिले आदर मिले, सम्मान मिले और आप हमारी स्मृति में न रहे बल्कि इस ऑफिस में आती रहे ताकि।आपका मार्गदर्शन हमे मिलता रहे और आपकी प्रेरणा और आपकी इस ऑफिस की चारदीवारी में कैद रहे और यह ऑफिस आपको यही शुभकामनाएं देता है और ढेर सारे दुआए और प्यार का सात आपको अलविदा करता है।

जाते हो तो सुनते जाना
रुकने वाले तुम तो nhi

अंत में इतना ही कहूंगी
तारो की वादी हो, सितारों की खूबसूरती हो
खुशियां मिले आपको सारी हो
आने वाला पल आपकी सबसे या दगार पल हो
बस यही दुआ हमारी हो।

Visit:

Retirement Speech

Best Retirement Speech

If you want to gift your dear ones the art of beautiful words, personalized poetry, videos and make the day more memorable, you can message me on my Insta Id..link is below

https://www.instagram.com/nrhindisecretdiary?igsh=MTdydnk5ZW5qZjF4YQ==

error: Content is protected !!