Skip to content
Home » speech » chief guest apne भाषण में क्या बोले | मुख्य अतिथि को क्या कहना चाहिए | Chief Guest Speech

chief guest apne भाषण में क्या बोले | मुख्य अतिथि को क्या कहना चाहिए | Chief Guest Speech

  • by
speech by chief guest

माननीय प्रधानाचार्य जी, प्रबधन टीम, समस्त स्टॉफगण, पधारे गए अथिति गण और मेरे प्यारे विद्यार्थी,
सभी को मेरा भावपूर्वक वंदन।

आज का दिन इस विद्यालय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज इस विद्यालय का वार्षिक उत्सव है, जोपूरे वर्ष का लेखा जोखा होता है और मुझे कहते हुए बड़े हर्ष हो रहा है, आनंद की अनुभूति हो रही है, वाकई में विद्यार्थियों का प्रयास और उनकी मेहनत काबिल ए तारीफ है, अनेकता में एकता की छवि जो विद्यार्थियों ने प्रस्तुत की है, वो अल्फाज में कह पाना मुश्किल है,
इतना ही कहना चाहूंगी
सफलता उन सीढ़ी की तरह होती है, जहा एक एक सीढ़ी चढकर आप अपनी मंजिल पे पहुंच सकते है , बस आपका प्रयास और विश्वास डगमगाना नहीं चाहिए, क्योंकि बहुत सारे विघ्न तुम्हारे रास्ते में आयेंगे, अगर घबराकर बैठ गए तो वक्त हाथ से निकल जाएंगा, और मलते रह जाओगे आप हाथ।
एक नन्ही सी चिट्ठी जब दाना लेकर चढ़ती है
चढ़ती दीवारों पे सो बार फिसलती है
चढकर गिरना, गिरकर बढ़ना न अखरता है
आखिर उसकी कोशिश बेकार नही होती
कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती।

और अंत में विद्यालय परिवार आभार व्यक्त करती हु, की उन्होंने मुझे इस कार्यकर्म में बुलाया और इतना सम्मान दिया,

विद्यार्थियों को, उनके माता पिता को जो रीढ की हड्डी की तरह बच्चो का मनोबल बढ़ाते है, टीचर्स को जिनके प्रयासों बिना यह असंभव था, प्रबंधन टीम का, जिनके अनवरत प्रयास यहां के विद्यार्थी में झलकता है,

मुझे वो पंक्तियां याद आती है

बाधाएँ आती हैं आएँ
घिरें प्रलय की घोर घटाएँ,
पावों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ,
निज हाथों में हँसते-हँसते,
आग लगाकर जलना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा।
हास्य-रूदन में, तूफ़ानों में,
अगर असंख्यक बलिदानों में,
उद्यानों में, वीरानों में,
अपमानों में, सम्मानों में,
उन्नत मस्तक, उभरा सीना,
पीड़ाओं में पलना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा।

Lastly विद्यालय परिवार का दिल से धन्यवाद करती हु,

Speech by Chief Guest | Chief Guest Speech

Dear Principal, Management Team, staff members, guests, and students, I extend my warm greetings to everyone. Today, we gather here to celebrate our annual festival, a special occasion that marks the culmination of a year’s hard work. It brings me great joy to witness the efforts and dedication of our students. Your unity amidst diversity is truly commendable and difficult to put into words.

I would like to share a simple message with all of you today. Success is like climbing a staircase, with each step bringing you closer to your goal. It requires effort and unwavering belief, even in the face of obstacles. If you hesitate or give up, time will pass you by and you’ll remain stagnant. But remember, those who try never truly lose.

I want to express my gratitude to the school family for inviting me to this event and honoring me with your respect. To the students and their parents, thank you for being the backbone of support and motivation. To the teachers, your invaluable contribution has made this event possible. And to the management team, your tireless efforts are evident in the achievements of our students.

In conclusion, I am grateful for the opportunity to be here today. Let us remember that no matter the difficulties we face, we must keep moving forward together. With determination, a positive mindset, and the willingness to overcome any challenge, we can achieve great things. Thank you once again to the entire school community.

Must Read:-

Welcome Speech in Hindi

error: Content is protected !!