बिन पिता बचपन कैसा
Father Essay |
Father Essay
एहसासो के इस दौर में आज एक एहसास उतर आया
बिन पिता बचपन किसको भाया है
वो बच्चों की खुशियों का सांता क्लॉज़ है
वो उनकी दुनिया का सबसे प्यारा राजकुमार है।
वो कठपुतलियो का सलोना संसार है पर उसमे छिपा एक राजकुमार है। इर्द गिर्द उनके सपनो का छाया जाल है। कभी वो बासुरी बजा रहा है तो कभी लोरी सुना रहा है , कभी मुँह बनाता तो कभी नृत्य से बचपन को इठला रहा है। कितनी अनोखी सृस्टि है , पिता की दुनिया करती भक्ति है। पता नहीं हर जगह क्यों माँ की ही महिमा गायी जाती है, पिता में भी सिमटी प्यार की अभिव्यक्ति है।
वो बचपन अठखेलिया कर रहा है , पिता रंगो से उसे रंगीन बना रहा है। वो पिता का प्यार भरा आलिंगन, वो ऊँगली थामे पिता की बचपन का पहला कदम , वो अपनेपन का एहसास , वो खुशियों का गुलज़ार , वो मासूमियत का मंज़र, पिता के उन मजबूत कंधो पर नन्हे हथलियों का स्पर्श, वो खेलता मुस्कुराता बचपन, वो आंख मिचोली, वो नए सफर की हमजोली, उन खूबसूरत लम्हो को कैद करती पिता की कैमरे की वो आंखे।
कितना अनोखा और कितना प्यारा होता बचपन और कितना सलोना होता पिता के साथ इनका जीवन। खुशियाँ लोरी सुनाती है, प्यार और अपनेपन के नगमे सुनाती है। सौंदर्य आंगन का बढ़ाती है , नन्ही किलकारी और रिश्तो से जीवन को महकाती है।
पिता शब्द का सारांश
सारे फूल तुझसे ही है
यह खिलता हुआ बगीचा तुझसे ही है
ऐ मेरी जिंदिगी के बादशाह
यह सफर भी तुझसे ही है।
superb ����
Thnks
Nice
Thnks
Nc
Pingback: Poem on Grandfather in Hindi - NR HINDI SECRET DIARY
Pingback: parents day speech in Hindi | माता-पिता के लिए दो शब्द | माता पिता पर भाषण - NR HINDI SECRET DIARY
Pingback: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर भाषण | World Health Day Speech in Hindi | World Health Day Essay in Hindi - NR HINDI SECRET DIARY
Pingback: Mothers Day Speech In Hindi | मातृ दिवस पर भाषण |Mother’s Day Essay in Hindi | Essay on Mother's Day in Hindi - NR HINDI SECRET DIARY
Comments are closed.