जो सफर में तुमसे आगे नही
बल्कि तुम्हारे साथ साथ चले
जो खुशियों में तुम्हारा हाथ न थामे
बल्कि हर मुश्किल में तुम्हारी ढाल बन जाए
जो बिन कहे, सब कुछ समझ जाए
जो आंख के आंसू से तुम्हारी धड़कन तक पहुंच जाए
तो तुम्हे हजार बार टोके
पर चार लोग जब साथ हो, तो तुम्हे कुछ न बोले
जिनके सामने बोलने से पहले तुम्हे कुछ सोचना न पड़े
जिससे कभी भी कुछ भी छुपाना न पड़े
जिससे बिंदास होके हम दिल के राज खोल सके
अगर कुछ हुआ है तो समय से पहले बोल सके
जो दोस्त हो पहले,
जिससे जरूरत पूरी न हो
बल्कि जो तुम्हे समझे,
एक ऐसा रिश्ता हो
जो सबसे खास हो
दिन के उजाले से रात की तन्हाइयो तक साथ हो
हर एक पल का अपना एहसास हो
हमसफर ऐसा हो, जो सिर्फ तुम्हारे पास नही
जिंदगी के उतार चढ़ाव में तुम्हारे साथ हो
थामा जिसने तुम्हारा हाथ हो
तो कह दो उन्हें खुलकर
मेरी खुशियों की पूरी जहान हो आप
तुम्ही मेरा जमी मेरा आसमां हो।