Skip to content
Home » Script » Best Retirement Script in Hindi | Manch Sanchalan Script for Retirement in Hindi

Best Retirement Script in Hindi | Manch Sanchalan Script for Retirement in Hindi

  • by
retirement script, best retirement script

रिटायरमेंट समारोह एक बहुत खूबसूरत एहसास होता है, जो अल्फाजों में बया नही होता है, क्योंकि जब आप लंबे अरसे तक किसी कार्यालय में कार्य करते है, तो वो कार्यालय सिर्फ कार्यालय नही होता है, बल्कि यू कह दे आने वाली जिंदगी का आने वाला जो गोल्डन पीरियड है उसके लिए यादों का पिटारा होता है तो क्यों न इस दिन को खास बनाए, शब्दो से सुंदर हार बनाए और तालिया बजती रहे ऐसी स्क्रिप्ट बोलकर कार्यकम में चार चांद लगाए।

So let’s start our retirement ceremony script with a beautiful poem.

एक दिन भी जी मगर अटल विश्वास बनकर जी
कल नही तू जिंदगी का आज बनकर जी
मत बन पुजारी स्वयं भगवान बनकर जी
एक दिन भी जी मगर इंसान बनकर जी।

सबसे पहले आप जिनका भी रिटायरमेंट है, उनका संक्षिप्त परिचय दीजिए।

जैसा की आप सब को विदित है आज निविदिता mam का रिटायरमेंट समारोह है जिसके लिए हम सब यहां एकत्रित हुए है, संक्षिप्त में mam का परिचय देना चाहूंगी,

किन शब्दों में बया करू आपकी सादगी को,
तमन्ना से भरे सागर की मुस्कुराहट बिखेरती लहरे हो आप
फूलो सम भीनी खुशबू का महकता हुआ गुलजार हो आप।

इस ऑफिस में आपको कार्यरत होते हुए ३० वर्ष से अधिक हो गए है, और इन ३० वर्षो का लेखाजोखा बताने लगू तो शायद सुबह से शाम हो जाएगी इतना ही कहना चाहूंगी,
चट्टानों सम जीवन है आपका, फिर भी रहती चेहरे पे मुस्कान है
मुश्किल से मुश्किल घड़ी में नही देखा आपको परेशान है
समय की पाबंद और उसलमय आपका जीवन है
तभी तो पूरा कार्यालय की
न सिर्फ करता मान सम्मान बल्कि सही मायनो में हम सबका अभिमान और इस ऑफिस की जान है।

Thanks so much sir for all your blessings,

उसके बाद
आप एक शायरी बोल सकते है
गुनगुना रही शाम है,
सितारे ने लगाया अपना दरबार है
तालिया रुकनी n chahiye
Is महफिल को आपकी तालियों का इंतजार है।

आफ्टर स्पीच

Thanku so much mam,

अंत में चार पंक्ति निवेदिता mam को समर्पित करती हु और उन्हें रिटायरमेंट की, पूरे स्टाफ की और से शुभकामनाएं देती हु,

खुशनामा मौसम की खुशनमा बूंदे हो आप
आसमान के सितारे और जमीन का बरसता नूर हो आप
मंच की शोभा और महफिल की शान हो आप
निवेदिता mam आप सिर्फ mam नही हम सब के दिलो में बसने वाले हो आप।

Must Read:-

Retirement Speech in Hindi 

error: Content is protected !!