Skip to content
Home » How to write a story for beginners in Hindi | हिंदी में कहानी कैसे लिखें | कहानी कैसे लिखी जाती है

How to write a story for beginners in Hindi | हिंदी में कहानी कैसे लिखें | कहानी कैसे लिखी जाती है

  • by

How to write a story

हिन्दी मे कहानी कैसे लिखे
एक ऐसी कहानी कैसे लिखे, जो सिर्फ मोटिवेट न करे बल्कि हमारे दिलो को भी छू जाए ।

जब भी कोई राइटर एक कहानी लिखता है तो वो उसमे अपनी आत्मा डाल देता है, मतलब इमोशंस और जज़्बात का मेलजोल ही एक अच्छी कहानी की रचना करता है।

Now my secrets tips for new writers

. Go beyond your imagination and pick up the important elements of your imagination
एक प्रसिद्ध कहावत है
जहां न पहुंचे रवि,
वहा पहुंचे कवि
जहां न पहुंचे कवि
वहा पहुंचे अनुभवी।

आज हम मिलकर एक कहानी की स्क्रिप्ट तैयार करते है।

.Pick up real incidents
Like if I want to tell you a real story of girl, when I in class ७, what she suffered and what was the outcome of her sufferings.
In short the girl height is too short and PPL use to make joke of her, in school, in relatives and in her surroundings and she is so frustrated and I can say she hates her life.
४.

So you can start like this
एक बार एक दस वर्ष की बेटी ने अपने पापा से कहा —

उसके बाद आप उसकी बॉडी लिखेंगे
आपकी स्टोरी, आपकी स्क्रिप्ट, what’s going on in that story
Usne kya bola, kisko bola,
Fir kya hua, everthing..
So start cook a story in your mind and put in on piece of paper..

पापा क्या आप मेरे लिए ऊँची ऐड़ी के सेंडल ला दोंगे
पापा ने उसके सर पे हाथ फेरा और कहा बेटी तुम ऊँची ऐड़ी के सेंडल पहन कर गिर जाओगी।

  1. Add some more people to make your story real…

पर बेटी ने जिद्द पकड़ ली पापा मुझे ऊँची ऐड़ी के सेंडल चाहिए तो चाहिए। पापा उसे लेकर एक जूते कीदुकान पर गये और दुकानदार से कहा भाई ऊँची ऐडी के सैंडल भी देखा दो न।दुकानदार ने पूछा क्या बात है,वैसे आपकी पत्नी कीचप्पल की साइज क्या है।

उसने कहा पत्नी के लिए नही, बेटी केलिए चाहिए भाई, सुबह से जिद्द पकड़ी है ऊँची ऐडी के सैंडल चाहिए।दुकानदार थोड़ा सकपकाया, उसने तीन ऊँची ऐडी के सैंडल निकालकर बेटी को दिखाए।बेटी ने तीनो में से सबसेऊँची ऐडी थी वो सैंडल पसंद किए।पापा उसे लेकर घर आ गए।

  1. Now add some emotions in your story to feel it…
    Put all your feelings inside your story and make influence on people heart.
    It should touch hearts, then only a story can be best.

फिर उसने ऊँची ऐडी के सैंडल पहनकर आयने में खुद को निहारा,
और बहुत खुश हुयी।तभी उसका पैर पिसला और वो धड़ाम से नीचे गिर गयी।उसके रोने की आवाज़ सुन उसकेपापा आ गए और उसको
बेड पे लिटाया और उसे मरहम लगायी।पर वो बहुत उदास हो गयी तब
पापा ने उसे गोदी में सुलाया और बड़े प्यार से पूछाबेटी!! तुम क्यों उदास हो??कोनसी बात है जो तुम्हें परेशान कर रही है।
तो बेटी ने बड़े प्यार से जवाब दिया पापा पापा अब में लंबी कैसे दिखूंगी।
पता है पापा, मुझे स्कूल में सब मुझे बोना कहकर चिढ़ाते है, पापा पापा मेरा कद छोटा है तो इसमें मेरा क्या कसूर है।
पापा ने कहा बस बेटा इतनी सी बात, पापा ने आगे कहा बेटा तुम जैसी हो बहुत प्यारी हो और आज तुमपे हस रहे है देखना वो ही कल तुमपे नाज़ करेंगे।

  1. Add conclusion to your story

It means your story add some value , give a moral, add meaning and all perspective ending should be perfect.. because ending lines are the base of your story..
So it should be like
पापा ने आगे कहा हमे बनाने वाले वो है, और उसने हमे बड़ी ही खूबसूरती से एक सांचे में डालकर, नए रंगो में भिगोकर एक नया रूप देकर तैयार किया है। और जो हमपे ऊँगली उठा रहे है, हमपे हस रहे है न वो उस खुदा पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे है, इसलिए तू निराश न हो बेटी।

अगले दिन जब स्कूल में सहपाठी उसे बोना कहकर चिढ़ाते तो वो हस देती और कहती भगवान का रचाया स्वांग है और सहपाठी चुपचाप आगे निकल जाते। एक दिन जब स्कूल का एक अध्यापक स्टोर रूम में कैद हो गया तब उसकी चतुराई की वजह से वो बाहर निकल पाया। उसे स्कूल की और से बहादुर लड़की के अवार्ड से सम्मानित किया गया और जो उसे कल चिढ़ाते थे आज उनके मुँह पे टेप लग गयी थी और वो उसपे नाज़ कर रहे थे।

यह तो मात्र एक उदाहारण था –

काली, कुब्जी, बोनी, ठिंगनी, माथी, लाठी
पता नहीं किन किन शब्दो से मुझे बुलाते है
स्वांग रचाने वाले वो
तुम क्यों प्रश्नचिन्ह लगाते हो।

क्या गोरी हु तू सुन्दर हु
काली हु तो बदसूरत हु
किसी की सुंदरता का आंकलन
तुम क्यों खुद ही कर जाते हो।

नजरिया बदलो
हम सब एक ही है
अलग अलग ढांचे में डाल दिए गए है
पर उसके मंदिर में आज भी एक समान है।

Must Read:-

Shayri kaise likhe

1 thought on “How to write a story for beginners in Hindi | हिंदी में कहानी कैसे लिखें | कहानी कैसे लिखी जाती है”

  1. Pingback: How to Write Love Story in Hindi |प्यार की कहानी कैसे लिखें | हिंदी में कहानी कैसे लिखें - NR HINDI SECRET DIARY

Comments are closed.

error: Content is protected !!