जीवन का नया अध्याय आपको मुबारक हो
खुशियों से भरा यह पल आपको मुबारक हो
नये घर की ढेर सारी बधाइयां
खुशिया नगमे बिखेर रही है
दबे दबे पावों से कुछ रही है
दसों दिशाएं आपको दुआएं दे रही है
नए घर की शुभकामनाएं दी रही है।
बहुत बहुत बधाइयां
आपको नए घर की बधाइयां देते है
सपनो के आशियाने की शुभकामनाएं देते है
गृह प्रवेश पर यही कामना करते है
सुख समृद्धि का वास रहे यही दुआएं देते है।
हँसते मुस्कुराते पल आपको मुबारक हो
खुशियों का नया द्वार आपको मुबारक हो
दुआओ का गुलदस्ता आपको मुबारक हो
सपनो का आशियाना आपको मुबारक हो।
खुशिया द्वारे खड़ी है
हाथों में गुलदस्ते लिए खड़ी है
चेहरे पे मुस्कान लिए खड़ी है
सपनो का कारवां लिखने दुआयो को साथ लिए खड़ी है।
तारो ने खुशिया बिखेरी
सितारों ने महफ़िल लगाई है
इस गृह प्रवेश समोराह में
चंदा ने भी अपनी परछाई लगाई है।