- झिलमिल सितारे सारे करते आपको वंदन है
आपके चरणों मे हमारा कोटि कोटि वंदन है
दीप प्रज्वलित कर फूलों को करते हम अर्पण है
दिल से देते आपको सच्ची श्रदांजलि है।
कैसे दे विदाई आपको
आंखें भर भर आती है
जन जन के मानस में
एक कृति उभर आती है
सुना हुआ घर आंगण
अब दादा कहकर किसे पुकारेंगे
दादा अब आपको
कैसे भूल पायेंगे
नमन आपको आज करते है
आपके लिए दुआ करते है
जहाँ कही भी हो खुश रहो
इन्ही शुभकामनाएं के साथ श्रद्धा सुमन के फूल अर्पित करते है।
माँ आप आज भी हमारे बीच मे कही हो
ऐसा लगता है कही से हमे देख रही हो
अपने आशीर्वाद भरे दोनों हाथो को
हमारे सिर पे रखकर
हमे कही से पुकार रही हो
घर मे आपकी आवाज आज भी सुनाई दे रही है
लगता है आप चाय चाय कहकर पुकार रही हो
और मिठास भारी बातों से और चूरमा बनाकर
बहन बेटी को जीमन के लिए बुला रही हो
आपकी पहली पुण्यतिथि पे नमन आपको करते है
जहाँ कही भी हो यही दुआ करते है
सिर पे रहे आपका हाथ, ज
जहाँ से महके आपका गुलज़ार
इन्ही शुभकामनाएं के साथ श्रद्धा सुमन के फूल अर्पित करते है।
फ़लक से उतरा एक सितारा,
जो आज फ़लक में समा गया
सारी जहाँ की खुशियां से हमे महका कर
आसमां में कही हो गया।
कैसे भूल जाये उस गुल्फ़त को जहाँ हर पल हर वक़्त वो हमारे साथ थी
कैसे भूल जाये उस चमन को जहाँ प्यार और अपनेपन से खिलता हर फूल था।
फफक फफक कर दिल आज रोता है
आपकी कमी को हरपल महसूस करता है
किस्मत से नही कोई शिकवा फिर भी रहता आपका इंतजार
तभी तो आपकी याद में यह समा भी आहे भरता है।
दिल के रिश्ते ऐसे ही होते है
किसी के जाने से कहा खत्म होते है
मिट जाती मिटटी न मिट पाती यादें
वो सदा के लिए अमर हो जाती है .
सिमट लिए तेरे तस्वीर से है
कभी कभी रो लेते है
दादा तेरी कमी को
हरपल महसूस करते है …
इन हवाओ से कभी बात कर लेते है
अपने दिल का हाल चाँद से भी बया करते है
हमारी आवाज कभी तो पहुचेगी आप तक
यही सोचकर अपने दिल को मना लेते है…