युही दुनिया नग्मे कहाँ सुनाती है
युही किसी को ताज कहा पहनाती है
युही कोई Elon Musk कहा बनता है
कामयाबी उसे ही सेहरा पहनाती है जिसके इरादे मज़बूत और जिसकी मेहनत में सच्चा दम होता है।
सुप्रभात
आदरणीय प्रधानाचार्य जी, शिक्षकगण एवं मेरे सहपाठियों
में जीनल कक्षा 11 अ की छात्रा आज की प्राथना सभा का संचालन करने जा रही हु।
एक खूबसूरत सुबह की खूबसूरत शुरूआत करते है
सभी गुरुजनों को हम प्रणाम करते है
प्रार्थना कर नयी ऊर्जा का संचार करते है
आओ हाथ जोड़ कर आंखें बंद कर भगवान को इस जिंदगी के लिए धन्यवाद देते है।
प्रार्थना के बाद
अगर दिन की शरुआत अच्छे विचारों से हो तो पूरा दिन अच्छा निकलता है
तो आज के सुविचार के लिए में कक्षा सातवीं की छात्रा गायत्री को आमंत्रित करती हूं।
सुविचार
प्रयास से बनता विश्वास, विश्वास से जुड़ते कामयाबी के तार और इस कामयाबी से इंसान में होता काबिलियत का आगाज़ है।
धन्यवाद गायत्री सुविचार के लिए।
समाचार हमे देश विदेश की घटनाओं से रूबरू करवाता है और हमारे ज्ञान का सतत और निरंतर विकास करता है अतः समाचार पढ़ने के लिए में कक्षा आठवीं की छात्रा मिताक्षी को आमंत्रित करती हूं।
समाचार के लिए धन्यवाद मिताक्षी
ज्ञान सागर की तरह अनंत है। हमे ग्रहण करते रहना चाहिए और सामान्य ज्ञान हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और रोज़मर्रा की जिंदगी के लिए बहुत उपयोगी है।
अब सामान्य ज्ञान की जानकारी के लिए में सिम्पल को आमंत्रित करती हूं।
धन्यवाद सिम्पल
अब ज्ञान का अवलोकन और प्रसन्नोतरी के लिए में कक्षा 11 के छात्र कुणाल को आमंत्रित करती हूं।
धन्यवाद कुणाल रोचक प्रश्नों के लिए।
कहानी वह रचना है जो रोचकता के साथ मन को लुभाने वाली और हितकारी शिक्षा प्रदान करने वाली होती है। अब कहानी पढ़ने के लिए में कक्षा दसवीं की छात्रा जीविका को आमंत्रित करती हूं।
राष्ट्रगान एक ऐसा गान है जो देशभक्ति की भावना हर भारतीय में भर देता है। यह सिर्फ हमारी भावनों से नही जुड़ा है बल्कि हमारा गौरव और सम्मान का प्रतीक है।
अब सब से निवेदन है कि वो एक साथ राष्ट्रगान शरू करेंगे।
सबका धन्यवाद
आपका दिन मंगलमय हो, इन सब शुभकामनाएं के साथ आज की प्राथना सभा यही समाप्त होती है।
कक्षा के लिए प्रस्थान करेंगे।
Pingback: women's day anchoring script in Hindi | Poem on Women's Day in Hindi | Quotes on Women's Day - NR HINDI SECRET DIARY
Heya! I’m at work surfing around your blog from my new
iphone! Just wanted to say I love reading through your blog and look forward to
all your posts! Keep up the great work!
Pingback: Anchoring Script For Speech/Debate Competition - NR HINDI SECRET DIARY
Comments are closed.