जिंदगी भी अजीब है दोस्त
पहले इम्तिहान लेती है
फिर सीख देती है।
मंज़िल तक पहुँचना हर किसी का ख्वाब होता है
पर अधूरे ख्वाबो का एक आसमान भी होता है
जहाँ हमारी मेहनत का कोई मोल नही होता है
क्योंकि बिना सफ़लता कोई चिट्टा आम नही होता है
कौन पूछता है फटे पुराने लिबासो को
यहां तो सिकंदर वोही होता है जो बाजी जीत जाता है।
ऐसा नही है कि तुम हार गये हो
तुम कभी कामयाब नही हो सकते हो
तुम अपनी हालात के जिम्मेदार खुद हो
क्योंकि तुमने अधूरे ख्वाबो को हार के भय से दफना दिया
अगर किसी सपने को सिद्धत से चाहा है
तो क्यों हार के भय से थम जाते हो
जबजब आंधी तूफान आते है
तो वो ही पत्तियां गिरती है जो कमज़ोर होती है।
यह जिन्दगी है दोस्त
सफ़लता इतनी आसान नही है
जो विरासत में मिल जाये
लड़ना होगा, जूझना होगा
अपनी हार का भी जश्न मनाना होगा
पर जीत मुक्कमल हो जाये
ऐसा प्रयास तुम्हे निरंतर करना होगा।
यहाँ रास्ते बहुत है
हर एक रास्ता अलग छोर तक जाता है
पर तुम्हे किस रास्ते को चुनना है
किस और बढ़ना है
इसका जिम्मा तुम्हे खुद उठाना है
एक निर्णय तुम्हारी जिंदगी बदल सकता है
और एक गलत फ़ैसला तुम्हे फिर वही लाकर खड़ा कर सकता है।
युही दुनिया नग्मे कहाँ सुनाती है
युही किसी को ताज कहाँ पहनाती है
युही कोई Elon Musk थोड़ी बनता है
कामयाबी उसे ही सेहरा पहनाती है जिसके इरादे मजबूत और जिसकी मेहनत में सचा दम होता है।
लोग जब हार जाते है तो निराश होकर बैठ जाते है
और सोच लेते है यह हमारी किस्मत में नही है
बस वही हमारी सफ़लता बंद अलमारी का संदुक बन रह जाती है
सफ़लता हासिल करनी है तो
लम्बी जंग लड़ने जैसा है
जहाँ कितनी बार हारोगे
कितनी बार टुटूगे
कितनी बार निराश होओगे
पर फिर
एक उम्मीद लेकर फिर ताले तोड़ोगे
बंद अलमारी के बंद संदूक में अपनी छवि देखोगे
यह हार क्या होती है इसे हम जानते ही नही है
जब तक न होंगे सफ़ल न रुकेंगे हम
सिकंदर की बस्ती में अपना भी मकान बनायेंगे
अपने सपनो की नाव को उस छोर तक पहुचाएंगे हम।
जिद्द हो कुछ कर गुजरने की
अपने सपनो को सच कर जाने की
बन जाओ कायल उसके पीछे
जैसे भवरा पड़ता शहद के पीछे
फिर कोई न तुम्हे रोके, कोई न तुम्हे टोके
सफ़लता तुम्हारा ही चिट्टा बटोरे
हर किसी के जहन में तुम्हारा नाम हो
तुमसे ही कामयाबी की मिसाल हो
वक़्त तुम्हे देख कर मुस्कुराये
मंज़िल तुम्हे हस के गले लगाये
दुनिया तुम्हारे नग्मे सुनाये
दुनिया मे ऐसा तुम्हारा नाम हो।