Skip to content
Home » Poem on Fuel in Hindi|Save Fuel Kavita

Poem on Fuel in Hindi|Save Fuel Kavita

  • by

 में हु ईंधन

जुड़ा है तुमसे मेरा जीवन।


तुम्हारी गद्दी का में ही पेट्रोल 

तुम्हारे जीवन मे मेरा है अमूल्य role

इस बात में नही है कोई confusion

में ही हु तुम्हारे हर problem का solution


दवाई में में डाला जाता हूं

मेरे बिना सब्ज़ी में स्वाद कहा से आता है

दीवारों पे लेपा जाता हूं

बिजली बनाने में में ही प्रयोग में आता हूं।


मूल्यवान हु में,

सोने जवाहरात, हीरे से भी बढ़कर हु में

काश समझ जाओ तुम मेरा मूल्य

वरना भावी पीढ़ी को न दे पाओगे तुम सा जीवन।


बचाओ ईंधन 

खुशियों को दो नया दर्पण

सवारों आने वाला जीवन

भावी पीढ़ी को दो यह वस्तु मूल्यवान।


में हु ईंधन

जुड़ा है तुमसे मेरा जीवन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *