ठहर जा तू कुछ वक्त अब,तबी टूटेगी कोरोना की लड़
कहर धरती पे बरस गया बहुतअब तो तोड़नी पड़ेगी इसकी कमर।
सजग रहे, सतर्क रहें,यह आज जीवन को भाया है
Social Distancing करे,यही आज संदेश हर और छाया है।
राम नाम की माला जपे,वक़्त धर्म करने का आया है
धर्म के बीजों से,संकट भी तो हारा है।
भीड़ का हिस्सा न बने,घर में रहकर सिर्फ घर मे ही रहे
धर्म की ज्योति जलाते रहे,मन का मेल मिटाते रहे।
कोरोना महामारी है तो क्या हुआ,हमारे जज़्बे के आगे वो भी घुटने टेकेगी
उसे भी रुकना होगा,जब हमारे प्रयास की लो जलेगी।
एक आंधी आयी है,इम्तिहान की घड़ी आयी है
मानव संभल जा,तेरी जिंदगी तेरे ही हाथ मे आज आयी है।
कोरोना भागेगा,हमारा प्रयास जरूर जीतेगा
अगर कुछ दिन हम सावधान रहें,तो कोरोना भी अपने घुटने टेकेगा।
भय को तज कर,डर से आज निकलकर
कोरोना से लड़कर,इसे अंजाम तक पहुचाना है।
कोरोना महामारी है,इससे हमें बचना है
हाथ धोते रहना है,बुजर्ग, बच्चे का खास ध्यान रखना है।
वो सजग हर वक़्त है,इंसानो की बस्ती से मिटाने वायरस है
सर खुद ही झुक जाता वहा,जिनके कारणआज दुनिया बेखोफ़ होकर सोयी है।
वो देवदूत बन कर आये है,मुसीबत में उम्मीद बन कर आये है
रोशनी का दिया जलाकर,विश्व को बचाने आये है।
कोरोना को हरायेंगे,जीत का जश्न हम बनायेगे।
कोरोनो को डराना है,समस्या का समाधान निकालना है।