Skip to content
Home » Poem on Christmas in Hindi

Poem on Christmas in Hindi

  • by


खुशिया🍂🍂 नगमे सुनाने लगी है
Jingle bell🎉🎉 की धुन कानो में गूंजने लगी है
लाल रंगों 🧣से सज गया सारा बाजार है
देखो आया Christmas🎪 का त्योहार है ।

बच्चों में दिखा आज एक नया उल्लास है
उपहारों की🍬🍫🍥 हो रही बरसात है
सांता क्लॉज़⛄ का हो रहा इंतज़ार है
देखो आया Christmas का त्योहार है ।

ईसाई धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है
इसी दिन हुआ ईसामसीह का जन्म है
Merry नाम की कुँवारी कन्या के कोख से जन्मे यह प्रभु के पुत्र थे
देखो आया Christmas का त्योहार है ।

पहला Christmas रोम में 326 ई में बनाया गया था
तब से आज तक यह 25 दिसंबर को बनाया जाता है
नया साल🙏🎉 का इसी से होता आगाज़ है
देखो आया 🎉🎉Christmas का त्योहार है ।

लाल रंग🍭 प्रतीक खुशियो का है
Jesus Christ देते संदेश शांति का है
🍭तभी तो लाल रंगों से नहाया संसार है
देखो आया Christmas🍂 का त्योहार है ।

error: Content is protected !!