कुछ तो अद्भुत मेरे शहर में है
घोंसला यह शहरवासियों का है
घरोंदा ये प्यार और अपनेपन का है
जहा मेहमानो को माना जाता भगवान है।
कितना सुसज्जित मेरे शहर का दर्पण है
जहा मीनारे खुद ही बया करती अपनी कहानी है
मेहरानगढ़ अपने आप में एक मिसाल कायम किये है
तो उम्मेद भवन पर्यटकों का बना निवास स्थल है।
स्वच्छता का वातावरण है
रंग बिरंगे रंगो का पहना परिधान है
हर तरफ एक सुखद एहसास है
क्यूंकि है हम एक दूसरे के लिए तैयार है।
मिर्चीबड़े यहाँ के बड़े ही लाजवाब है
तो गुलाब जामुन यहाँ का मिष्टान है
बालसमंद झील यहाँ की जान है
तो कायलाना यहाँ की पहचान है।
जोधपुर शहर रिश्तो की दुकान है
जहा मिलता प्यार और सम्मान है
मीठे यहाँ के लोग है
तो मारवाड़ी से जाना जाता मेरा शहर है।