Hindi Kavita onModiji in Hindi
क्या चित्रण करू उसका जिसका जीवन खुद एक विश्लेषण है
करोड़ो की भीड़ में बने जो पथ प्रदशर्क है
एक ही धागे में जिसने भारत को पिरोने का संकल्प लिया है
और कोई नहीं वो हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी है।
भ्रष्टाचार की तोड़ दी दीवारे है
आतंकवाद को भी दिया करारा जवाब है
चोरखानों की टूट गयी कड़िया है
इस देश को मिला सच्चा पहरेदार है ।
पहली बार ऐसा हुआ है
महिलाओं ने बड़ी तादाद में मतदान किया है
पूरा देश आज जश्न बना रहा है
ऐसे प्रधानमंत्री को पाकर हर चीज़ मुफ्त में लुटा रही है।
हर उम्र के लोग जिस शक्सियत के दीवाने है
वो कोई हीरो हीरोइन नहीं देश के शहंशाह ऐ आलम है
विदेशो में भी जिसने एक मिसाल कायम की है
पूरा भारत आज उनके साथ खड़ा है।
बस इतना ही कहना है :-
दीपक की भांति जलते रहो
उम्मीदों की रौशनी फैलाते रहो
हर किसी को मिले अपने हक़ का रोज़गार
बस युही हर रास्तें में सवेरा करते रहो।