काश रोक पाती जिंदगी के इन खूबसूरत लम्हों को, जो आज ठहरने को है, जो यादों का पन्ना बनकर आज साथ चलने को है,
माना जिंदगी की रेस में अव्वल आने का वक्त गया है, अपनी सूझबूझ और समझदारी से जिंदगी का असली इम्तिहान देने का पल आ गया है, पर आपकी सक्सेस सिर्फ आपकी नही है, बल्कि आपकी सक्सेस के पीछे दो वो हाथ है, जो आपको प्रेरणा दे रहे है, आपका मार्गदर्शन कर रहे है, जिसने बुलंदियों पर चढ़ने की हिम्मत दी है, और इतना कॉन्फिडेंस दिया है की जिंदगी कोई भी इम्तिहान ले ले, आप पीछे नही हटेंगे वो दो हाथ, वो प्रेरणा वो मार्गदर्शन हमे इस स्कूल से मिला, यहां के टीचर्स से मिला, जिनके बारे में कह भी दू तो अथिशक्योक्ति नही होंगी,
डाली है हम सब आपकी,
आप सब ने इसे सींचा है
आपकी छत्र छाया में पलकर ही
बनी यह सुंदर बगिया है।
आदरणीय प्रधानाचार्य जी, समस्त शिक्षकगण और मेरे प्यारे सहपाठीयो
आज का दिन स्मरणीय दिवस के भांति याद रहने वाला है, आज हमारा विदाई समोरह है, यहां हमने शिक्षा ग्रहण की है, शिक्षा के साथ अन्य गतिविधि में भी बड़ चढ़कर हिस्सा लिया है, यहां शिक्षा के साथ खेलकूद का भी सामंजस्य देखने को मिलता है, इतना ही नही हर क्षेत्र में चाहिए वो शिक्षा से जुड़ा हो या बोलने की कला, भाषण, चित्रकला, खेलकूद , अन्य प्रतियोगिताएं हमने हर चीज को बखूभी सीखा और अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर, एक नया मुकाम हासिल किया।बात हार जीत की नहीं बल्कि अपनी कला को निखारने की है, यही यहा के टीचर्स कहते है और आज यही सब कलाए हम इस 🏫 से विद्या दान के रूप में ले जा रहे है।
यहां के टीचर्स की बात करू तो वो बड़े ही कठोर है, जब भी कोई काम परफेक्ट नही होता, मानते ही नहीं थे, पर आज उनकी जिद्द और मेहनत का ही नतीजा है, जो यहां के विद्यार्थी में झलकता है, एक बार फिर में सभी टीचर्स को दिल से प्रणाम करती हु और उनका शुक्र अदा करती हु और चार पंक्तियां सभी टीचर्स के लिए अर्ज करना चाहती हू।
जीवन की कठिन पगडंडी पे मिलता रहे आपका मार्गदर्शन
सर पे रखना हमेशा ही हाथ ताकि महकता रहे हम सब का गुलजार।
अंत में इतना ही कहूंगी
सितारों की खूबसूरती, तारो की वादियां
आओ चलते है एक इसे जहां में
जहा खुशियों भी है, आंसू भी है
दोस्ती भी है, यारी भी है
टीचर्स की डांट है तो लास्ट बेंचर्स की बातें सारी है
कैंटीन की यादें है तो समोसा कोल्ड्रिंक की मीठी सी बातें है।
आंखें किसी की भरी भरी, चेहरे पे किसे के मुस्कान है
आंसू को कोई दबा रहा, तो रो के हुआ किसी का बुरा हाल है
बिछड़ रहे आज दोस्त सारे , खतम होंगे आज किस्से सारे
नए रास्ते, नया सफर और नए यार बनेंगे अब सारे।
पर जिस दिन जिंदगी अपने नगमे सुनाएगी
फिर हम महफ़िल जमायेंगे
फिर लौट कर आयेंगे
फिर समोसा और कोलड्रिंक के साथ
अपनी कहानी सुनाएंगे।
Will miss you all my friends
Must Watch:-
Anchoring Script for School College Farewell
If you want to gift your dear ones the art of beautiful words, personalized poetry, videos and make the day more memorable, you can message me on my Insta Id. link is below
https://www.instagram.com/nrhindisecretdiary?igsh=MTdydnk5ZW5qZjF4YQ==