Skip to content
Home » manch sanchalan » मुख्य अतिथि का स्वागत कैसे करें | How to Welcome Chief Guest on Stage

मुख्य अतिथि का स्वागत कैसे करें | How to Welcome Chief Guest on Stage

  • by
athiti ka swagat kaise kare

अब मंच को एक इसे शख्शियत से रूबरू करवाना चाहूंगी, जो एक समाज सेवक के रूप में कार्यरत है, जिन्होंने देश के लिए
के हिट में अपना पूरा जीवन लगा दिया, वो आज इस प्रांगण में हमारे बीच बैठे है और इस मंच का गौरव बढ़ा रहे है, आमंत्रित है मंच पे हमारे आज के चीफ गेस्ट माननीय श्रीपाल जी , एक बार जोरदार तालियों के साथ इनका स्वागत करे,जब उनकी स्पीच खतम हो जाए तो आप बोल सकते हो,

न हर समुन्द्र में मोती सदा खिलते है
न हर मंज़र में दीप सदा जलते है
पर जिनके खिलने से समस्त उपवन खिल उठे
ऐसे पुष्प उपवन में सदियों बाद ही खिलते है।

Thank so much sir for all your blessings,

स्टेज पर मेहमानों को कैसे बुलाते हैं | Welcome Speech in Hindi

खुसनमा मौसम की खुशनमा बरसात की बूंदे हो आप
आसमान के सितारे और जमीन में बरसता नूर हो आप
मंच की शोभा और महफ़िल की शान हो आप
निर्मल sir आप सिर्फ मेहमान नही हो, बल्कि हम सबके दिलो में बसने वाले प्रेरणा हो आप।

और आज इस मंच की गरिमा में चार चांद लगाकर, इस मंच का गौरव बढ़ाने वाले, स्टूडेंट्स को हमेशा प्रोत्साहित करने वाले, हम सबके दिलो में रहने वाले, निर्मल sir आपका मंच पे तहदिल से स्वागत करती हु,

स्पीच के बाद

निर्मल सिर आपका स्नेह और आपका साथ हम विद्यार्थी को यूंही मिलता रहे, इस आशा के साथ दो पंक्ति आपको समर्पित करती हु

आप वो कल्पवृक्ष हो जो हर बाग में नही खिलता है
वो खुशनसीब होते है जिन्हें आप जैसा गुरु मिलता है।


मुख्य अतिथि को मंच पर कैसे बुलाएं?

अब मंच पे आमंत्रित करती हु, जिनके बारे में कहने लगी तो
अल्फाज कम पढ़ जायेंगे, इतने बड़े पद पे कार्यरत हो आप,
और समाज सेवक हो आप, ईमानदार, निष्ठा के साथ काम करने वाले हो आप, समय पर पाबंद और नियमानुसार चलने वाले हो आप,तो मंच पे आमंत्रित करती हु उनको
जिनके आने से हुआ नया सवेरा है
विद्यालय का प्रांगण रोशनी से हुआ उजयारा है
गौरव sir मंच पे करते आपका स्वागत है
पूरा विद्यालय परिवार की और से
आपको वंदन है।

जब उनकी स्पीच खतम हो जाए तो आप बोलेंगे

सितारे महफिल में आज उतर आए
वक्त आज तेरा दीदार मिल गया
सुना था हमेशा जिनके बारे में
आज उन्हें सुन के वाकई इसे लगा
जैसे जमी पे सितारा खुद चल कर आया है
हमारे विद्यालय के प्रांगण में नूर उन्होंने बरसाया है
विधार्थी के चेहरे की मुस्कुराहट बया करती है
इस व्यक्तित्व के धनी को प्रणाम एक बार फिर करते है।

must read:-

मुख्य अतिथि के लिए स्वागत भाषण

1 thought on “मुख्य अतिथि का स्वागत कैसे करें | How to Welcome Chief Guest on Stage”

  1. Pingback: Amazing Chief Guest Shayri in Hindi |मेहमान स्वागत शायरी | Welcome Shayri in Hindi - NR HINDI SECRET DIARY

Comments are closed.

error: Content is protected !!