पलकों पे लेकर आसमान लाए है
चांद सितारे भी सारे साथ लाए है
दुआए के सागर लाए है
विदाई की इस बेला पर आपके लिए खुशियों के गुलदस्ते साथ लाए है।
और आज विदाई इस बेला पर कुछ पंक्तियां कहती हु
आपकी सादगी और आपकी मुस्कुराहट यूंही बनी रहे
और खुशियां आपके चारो और खिलती रहे
बुलंदियों पे आपका नाम हो
कदमों तले सारा संसार हो
मिले आपको प्यार बेशुमार हो
सर पे रहे मां बाप का दुलार हो
विदाई पे मिले होंगे आपको अनेक उपहार
पर शब्दो से बनाया है मेने आपके लिए सुंदर हार
मेरी दुआए में शामिल एक ही नाम है
जिसने दिया मेरे जीवन को नया आयाम है
वो और कोई नही गुरु है
करती आपको वंदन बारंबार है
और इतना सा एतबार है
भूल न जाना हम सबको
हमारी कामयाबी के पीछे
रहा हमेशा आपका साथ है।
Thank you for making us ready for tomorrow ,
Thanks
Will miss u a lot
Must Read:-