Home » Uncategorized » मंच संचालन शायरी | Best 10 Manch Sanchalan Shayri in Hindi | Anchoring Shayri in Hindiमंच संचालन शायरी | Best 10 Manch Sanchalan Shayri in Hindi | Anchoring Shayri in Hindiby RINKLEJuly 6, 2022November 12, 2022 1. एक दिन भी जी मगर अटल विश्वास बनकर जीकल नही तू जिंदगी का आज बनकर जीमत बन पुजारी स्वयं भगवान बनकर जीएक दिन भी जी मगर इंसान बनकर जी। 2. मेहँदी जब सहती है प्रहारतो बन जाती है ललनाओं का श्रृंगारफूल पिरोये जाते है, हम उन्हें गले लगाते हैमानव जब जब जोर लगाता, पत्थर भी पानी बन जाता है। 3. प्रयास से बनता विश्वास, विश्वास से जुड़ते कामयाबी के तार और इसी कामयाबी से इंसान में होता काबिलयत का आगाज़ है। 4. जिंदगी एक चाह है,हर चाह की एक राह हैहर राह का एक उद्देश्य हैहर उद्देश्य की एक मंज़िल हैहर मंज़िल के पीछे छिपी कामयाबी हैऔर हर कामयाबी के पीछे बसी हैबस वो है मेहनत। 5. .गतिशील करो चरणों को, मंज़िल दूर नही हैकालचक्र गतिमान किसी का दास नही हैजीवन के हर पल को कर लो तुम सार्थकक्योंकि सांसो का पल भर भी विश्वास नही है। 6. न हर समुन्द्र में मोती सदा खिलते हैन हर मंज़र में दीप सदा जलते हैपर जिनके खिलने से समस्त उपवन खिल उठेऐसे पुष्प उपवन में सदियों बाद ही खिलते है। 7. सफलता नही छुपी होती किताबो के रंगीन पन्नो में, वो छुपी होती है इंसान के विकसित सोच में, उनके व्यक्तितव में और उनके जीने की कला में।” 8. मंज़िल तक पहुँचना हर किसी का ख्वाब होता हैपर अधूरे ख्वाबो का एक आसमान भी होता हैजहाँ हमारी मेहनत का कोई मोल नही होता हैक्योंकि बिना सफ़लता कोई चिट्टा आम नही होता हैकौन पूछता है फटे पुराने लिबासो कोयहां तो सिकंदर वोही होता है जो बाजी जीत जाता है। 9. . युही दुनिया नग्मे कहाँ सुनाती हैयुही किसी को ताज कहाँ पहनाती हैयुही कोई Elon Musk थोड़ी बनता हैकामयाबी उसे ही सेहरा पहनाती है जिसके इरादे मजबूत और जिसकी मेहनत में सचा दम होता है। 10. हवाओं को, फिज़ाओ को, घटाओ को नाज़ है तुम परबहारों को, सितारों को, नज़ारों को नाज़ है तुम परओ जैन जगत के देदीप्यमान सरोवरअमन के चमन को गगन की वसुंदरा को नाज़ है तुम पर। Farewell Shayri for Teachers in Hindi मंच संचालन स्वागत शायरी Tags:Anchoring Shayri in Hindibest 10 manch sanchalan shayri in hindibest anchoring shayri in hindihindi blog 2022manch ke liye shayrimanch sanchalan ke ;iye shayrimanch sanchalan ke liye shero shayrimanch shayri in hindinr hindi secret diaryrinkle poemsप्रोत्साहित करने वाली शायरीमंच संचालन के लिए मोटिवेशनल शायरीमंच संचालन शायरीविद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक शायरीश्रोताओं के लिए शायरी 2 thoughts on “मंच संचालन शायरी | Best 10 Manch Sanchalan Shayri in Hindi | Anchoring Shayri in Hindi” Pingback: मंच संचालन हेतु ताली शायरी । महफ़िल में जान डालने वाली ताली शायरी। ताली शायरी - NR HINDI SECRET DIARY Pingback: आभार व्यक्त शायरी | आभार शायरी | अतिथीयोंके लिए शायरी - NR HINDI SECRET DIARY Comments are closed.
Pingback: मंच संचालन हेतु ताली शायरी । महफ़िल में जान डालने वाली ताली शायरी। ताली शायरी - NR HINDI SECRET DIARY
Pingback: आभार व्यक्त शायरी | आभार शायरी | अतिथीयोंके लिए शायरी - NR HINDI SECRET DIARY
Comments are closed.