भाषण देना भी एक कला है जिसके लिए प्रयास और निरंतर अभ्यास की जरूरत होती है। एक भाषण प्रभावी तभी होता है, जब बोलने वाला भाषण की बारीकियों को ध्यान में रखकर, सबके सामने प्रस्तुत होता है।
1. Start with a Quote
सर्वप्रथम हम जब भी भाषण लिखते है या बोलते है तो हमे हमेशा एक मुक्तक से शरुआत करना चाहिए जैसे कि उदाहरण के तौर पे अगर आप व्यावसायिक परीक्षण पे भाषण दे रहे तो आपकी पंक्तियां कुछ इस प्रकार होगी-
शिक्षा जीवन का सार है
पर व्यावसायिक प्रशिक्षण जीवन का आधार है
शिक्षा देती रोज़गार है
पर बिना व्यावसायिक प्रशिक्षण के फिर रहे कितने बेरोजगार है
शिक्षा जीवन को उन्नत बनाने का माध्यम है
पर उन्नति के हर रास्ते का मापक तो व्यावसायिक प्रशिक्षण है
सिर्फ डिग्री भर लेने से कुछ नही होता है
बिना व्यवहारिक ज्ञान के शिक्षा भी हुई बेकार है।
2. How to Greet Everyone
उसके बाद आप सबको greet करेंगे जो भी बड़े वहां बैठे हो उनको नमस्कार करेंगे और audience को भी greet करेंगे।
माननीय प्रधानाचार्य जी, माननीय महोदया जी, उपस्थित सभी अथितिगण और मेरे प्यारे सहपाठियों।
3. How to Start a Speech
उसके बाद आप जिस भी टॉपिक भी बोल रहे है, पहले उसकी नीव रखे।
लोगो को बताए आप क्या बोलना चाहते है।
Like for example
व्यावसायिक प्रशिक्षण को हम जनरल नॉलेज या प्रैक्टिकल ज्ञान भी कह सकते है। व्यावसायिक प्रशिक्षण वो है जिसमे भरा सामान्य ज्ञान है, जो
इंसान को देती रोजी रोटी कमाने का विज्ञान है।
4. Efforts on Body Part of the Speech
उसके बाद बात आती है, स्पीच में जान डालने की और उसकी body को और मजबूत बनाने की तो आप कैसे बोलेंगे।
१. सबसे पहले आप समझे कि आपको क्या बोलना है।
२.उसके बाद आप उसपे research करे
३. उदाहरण के माध्यम से अपनी स्पीच को और प्रभावशाली बनाये।
४. बीच मे छोटे छोटे quote भी डाले।५.आप बीच मे मेरे प्रतिपक्षी कहते है या बोलते है, ऐसा कहकर अपनी बात रखे।
Like for example
आज हमारे पास डॉक्टर्स है, बड़ी बड़ी मशीन है, शिक्षा का क्षेत्र व्यापक है पर आप भूल गए जब डॉक्टर्स नहीं थे तब भी माँ अपने बच्चे को जन्म देती थी तब थी दायी माँ हुआ करती थी और वो सिर्फ हाथ की नफ़्ज़ पकड़कर
अनुमान लगा लेती है, क्या वो शिक्षित है पर उनका अनुभव इतना ज्यादा था की उसमे सामने शिक्षा भी छोटी दिखाई पड़ती है।
5. End with a Quote
अंत मे आप एक quote कहकर अपनी स्पीच को end कर सकते है।
इतना ही कहकर अपनी वाणी को विराम देना चाहुगी—
“सफलता नही छुपी होती किताबो के रंगीन पन्नो में, वो छुपी होती है इंसान के विकसित सोच में, उनके व्यक्तितव में और उनके जीने की कला में।”
अगर आप इस तरह से स्पीच देंगे तो आपका भाषण न सिर्फ प्रभावशाली होंगा बल्कि आप एक विजेता भी बनेंगे। और जब आप विजेता बन जाये तो यहाँ आके एक कमेंट जरूर कर देना। आपके कमैंट्स का इंतज़ार रहेगा।
और भाषण की और बारीकियां जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पे क्लिक करे।