एक दिव्य प्रकाश का दिव्य हाथों हुआ पदार्पण है
ज्योत से ज्योत सजी, सज गया विद्यालय का प्रांगण है
झिलमिल सितारे सारे करते आपको वंदन है
इस शिक्षा महल की नींव रखने वालों को मेरा सत सत अभिनंदन है।
A warm welcome to respected principal mam, teachers and all my fellow friends
में जीनल कक्षा 11 अ की छात्रा इस खूबसूरत सुबह को और खूबसूरत बनाने का प्रयास कर रही हु और युही विद्यालय प्रगति की राह में निरंतर गतिशील रहे और इसका नाम चारो दिशाओं में रहे और यहाँ के विद्यार्थी सफलता की बुलंदियों को निरंतर छुटे रहे, इन सभी आशाओं के साथ मे इस कार्यक्रम का संचालन करने जा रही हु।
आज का दिन हमारे विद्यालय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के ही दिन इस विद्यालय की नींव रखी गयी थी और तब से यह विद्यालय सिर्फ विद्यालय नही रहा है, बल्कि हमारा दूसरा घर है। यह कह दु तो भी अतिशयोक्ति नही होगी, की हमने यहाँ जिंदगी के सबसे यादगार पलों को जिया है, साथ मे हँसे है तो साथ भी गम को भी बांटा है। शिक्षा के साथ व्यावहारिक परीक्षण का सामंजस्य भी यहां हमने पाया है, ताकि जब हम विद्यालय से बाहर निकले तो अपने आप मे सक्षम नागरिक बन के उभरे। इतना ही गुरु के सानिध्य में ज्ञान का सतत और निरंतर विकास भी हमने यहां किया। इसलिए यह विद्यालय शिक्षित समाज की नींव रखने की पाठशाला है।
हम तो कोरे कागज थे, किनारा आप ने दिखाया
हर एक फूल को पल्वित आपने बनाया
यह सिर्फ पाठशाला नही शिक्षा का मंदिर है
यहाँ हर एक फूल का अपना अलग ही अस्तित्व है।
अब में प्रिंसीपल mam से रिक्वेस्ट करुँगी की वो स्टेज पे आये और फाउंडेशन day पे अपने विचार रखे।
धन्यवाद mam,
आपके बारे में क्या कहु
Law of gravity की तरह आपने किया मार्गदर्शन है
Newton law से सपनो को दिया नया आसमान है
Pendulum की तरह रखा हर वर्ग को एक समान है
तभी तो यहाँ शिक्षा को मिला नया आयाम है
और गुरू को मिला यहाँ सच्चा सम्मान है
अब में 11 अ के छात्र मेहुल को फाउंडेशन डे पे कविता पाठ के लिए आमंत्रित करती हूं।
Thanku mehul
अब कुछ पंक्तियों से अपनी वाणी को विराम देना चाहूंगी
ज्ञान का समावेश होता जिस भव्य मंदिर में
शिक्षा का होता जंहा आदान प्रदान है
लाखों पीढियां शिक्षित होती
एक भव्य समाज का होता ऐसे निर्माण है।
Must Read:-
nice
Pingback: women's day anchoring script in Hindi | Poem on Women's Day in Hindi | Quotes on Women's Day - NR HINDI SECRET DIARY
Pingback: Morning School Assembly Anchoring Script | Anchoring script for school assembly in Hindi | Assembly Conduction in Hindi - NR HINDI SECRET DIARY
Comments are closed.