Hello everyone सादर नमस्कार
NR Hindi Secret Diary में आप सबका हार्दिक स्वागत है।
How to end your script,
What should be your ending lines so that it create an impact on audience because your end willl put beauty to your script, just like an compact powder,
It’s like an imly chutney you eat with samosa & dahi bada
So you have to work equally on welcome lines and ending lines.
It basically depends on the event जिसकी आप एंकरिंग कर रहे हो। अगर आप school की oath taking ceremony की स्क्रिप्ट बोल रहे तो आप बोलेंगे,
अंत में सभी student council के लीडर्स को ढेर सारी बधाई देते हुए चार पंक्ति कहकर अपनी वाणी को विराम देती हु।
हवाओं को, फिज़ाओ को, घटाओ को नाज़ है तुम पर
बहारों को, सितारों को, नज़ारों को नाज़ है तुम पर
ओ स्टूडेंट काउंसिल के newly elected members
अमन के चमन को गगन की वसुंदरा को नाज़ है तुम पर
If you end with quote, it wil l make an impact on your script
Like अगर आप इंडिपेंडेंस डे की स्क्रिप्ट बोल रहे तो आप बोलेंगे
अंत में चार पंक्तियां कहती हु और स्वतंत्रता दिवस की सबको हार्दिक बधाईयां देती हु
आओ सलामी दे उन्हें
जो इसके असली हक़दार है
मिट्टी की हर एक परत
उन्ही की कर्ज़दार है।
अगर आपको रिटायरमेंट पे स्क्रिप्ट बोलनी है तो आप बोलेंगे,
Sir आपके मान समान में दो पंक्ति कहती हु
आपसे सीखा बहुत कुछ, भूल हम न पाएंगे
विदाई की इस बेला पे और कुछ न कह पायेंगे
३० वर्षो का सफ़र युही अलविदा न होता है
दूर रहकर भी एहसास हर पल होता है ।
इन्ही शुभकामनाएं के साथ रिटायरमेंट की हार्दिक बधाईयां देते है और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हु।