सादर नमस्कार, सबको मेरा प्रणाम,
खुशियों से भरे इन लम्हों में शामिल होने इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए, आए हुए अथितियो का कुंभट परिवार करता हार्दिक अभिनंदन है।
न हर समुंद्र में मोती सदा खिलते है न हर मंजर में दीप सदा जलते है
पर जिनके खिलने से समस्त उपवन खिल उठे इसे पुष्प उपवन में सदियों बाद ही खिलते है।।
और ऐसी ही फूलो के समान कोमल शख्शियत से आज आपको रूबरू करवाना चाहती हू, जिनके बारे में अगर कह भी दु तो अल्फाज कम पढ़ जायेंगे, रिश्ते में लगती वो मेरी सास है, पर मेरे दिल के बड़ी पास है, हर वक्त रहती वो मेरे साथ है, मुश्किल वक्त में बन जाती वो मेरी ढाल है।
मेने mom से बहुत कुछ सीखा है, फिर भी लगता अभी सीखना बहुत बाकी है, मेरी mom मेरी प्रेरणा है, और उनका आदर्शमय और अनुशासित जीवन सबके लिए प्रेरणा है।
कभी कभी लगता है पता नही mom कोनसी मिट्टी की बनी है, गुस्सा इन्हे आता ही नहीं, शांत सरल, और दया lu है, patience इनमे गजब का है, तभी तो कुंभट परिवार की शान है, हम सबका अभिमान है, सबके दिलो में बसने वाली, ऐसी मेरे प्यारी सास है।
कुछ पंक्तियां अपनी mother in law को दिल से dedicate करना चाहूंगी और mom आपको रिटायरमेंट की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहूंगी।
जब रोते हुए संसार मे आई,मुस्कराती माँ ने गोद लिया!
जब रोते हुए ससुराल में आई,मुस्कराती सासु माँ ने गले लगाया
माँ ने जीवन दान दिया,सासु माँ ने जीवन साथी दिया।
उठना, बैठना, चलना सब माँ ने सिखया सलीके से उठना बैठना चलना सासु माँ ने सिखाया,
माँ ने घर का काम सिखायासासु माँ ने घर चलाना सिखाया।
माँ ने कोमल कली सा रखा सासु माँ ने विशाल व्रक्ष सा बनाया।
माँ ने सुख में जीवन ने जीना सिखायासासु में ने दुःख में भी जीवन जीना सिखाया।
माँ ईश्वर समान हैं तो सासु मां गुरु समान हैं।।