सबसे प्यारे रिश्तो में से एक रिश्ता है पति-पत्नी का। इस रिश्ते की अभिव्यक्ति इतनी सुन्दर है —-एक दूजे का थामे हाथ चलना है सातों जन्म –तो सोचो यह रिश्ता कितना खूबसूरत होगा। प्यार आगाज़ है, अद्भुत एहसास है, बक्शीस है, रंगो की ईद है___सवेरा है, बसेरा है, हमदर्द है, हर दर्द की दवा है। इस रिश्ते की व्याख्या करना भी मुश्किल है। वक़्त के तराज़ू में चलते चलते यह रिश्ता दृढ से दृढ़तर बन जाता है। बिछड़े धागे हर जनम में मिलते है, हर जनम में मोती पिरोये जाते है। एक दूजे का थामे
हाथ, फिर सफर की शरुआत की जाती है।
A poem you can dedicate to your husband on his birthday and gather all rays of happiness by putting all your feeling together and make your husband birthday memorable for ever.
pati ke janmdin par kavita| Poem for Husband Birthday|पति रोमांटिक बर्थडे विशेस फॉर हस्बैंड इन हिंदी
तेरी ग़ज़ल में शामिल में एक ग़ज़ल हु
ऐ मेरे हमसफ़र में ही तेरी मंज़िल हु।
मेरे नाम के पीछे अब लगाती तेरा ही नाम है
तेरी अर्धांगनी हु में, तू ही मेरी पहचान है
अर्पण हु तुमको, तू ही मेरी जान है
साँसे भी जुड़ी तुझसे, तू ही मेरे जीवन का मकान है।
ये सिंदूर, रोली, कुमकुम कर दिए समर्पित तुझे सारे संस्कार है
मेहँदी भी तेरे नाम की, तुमसे ही मेरा संसार है
रब से करती आज में इकरार हु
तेरे उम्र हो सौ हज़ार है।
तुम्हारे जन्मदिन पे इतना ही कहना है-
हाथों में हाथ और जीवन भर का साथ
वादा करो इस जन्मदिन पे दोंगे यह उपहार
सबसे खूबसूरत इस रिश्ते का करती हूं आज इज़हार
तोहफ़े में तुम्हे देना चाहती हु ढेर सारा प्यार।
This is perfect poem you can dedicate to your husband on his birthday and bring smile on his face because when we express feelings from our heart, it brings happiness all round, after all he is our life partner.
If you like my poem plz comment below and share with your friends and if you want any poem, any script you can message me, I will try to write for you,
Read: