कितना खूबसूरत लगता है
जब हम इन उड़ते हुए परिंदों को देखते है
ऐसे लगता है प्रकृति का समस्त सौंदर्य
इस आसमान में पंख फैलाये बैठा है।
एक छोर से दूसरे छोर पे जाते है
और पंख फैलाकर सन्देश क्या क्या दे जाते है
साथ साथ रहते है
और एक दूसरे से प्यार बहुत करते है।
आसमान में सौंदय बिखेरते है
एकता का बीज यही बोते है
पंछी हो के भी झुंड का महत्व समझते है
क्योंकि एक से सो भले होते है।
पूरा आसमान इनका होता है
हर एक डाल पे बसेरा इनका होता है
आसमान में छा जाती है रौनक
जब ये सैर पे ऐसे निकलते है।
Read:-
Agar me titli hoti:-https://nrinkle.com/2019/08/hindi-poem-on-titli/
poem on moon:-https://nrinkle.com/2020/05/poem-on-moon-in-hindi/