Skip to content
Home » Articles » Hindi Anchoring / Script / Speech / Shayri on Engagement / Ring Ceremony

Hindi Anchoring / Script / Speech / Shayri on Engagement / Ring Ceremony

  • by
Anchoring script for ring ceromony,sagai par script, engagement function ceromony script in hindi

आज की खूबसूरत शाम हमारे प्यार भैया और होने वाली भाभी के नाम जो जल्द ही परिणय के सूत्र में बंध जायेंगे और अपने रिश्तों की खूबसूरती से घर आंगन को महकाएँगे। माना भैया थोड़े पराये हो जायेंगे पर भाभी के रूप में एक सखा सहेली भी तो हमे मिल जायेगी। तो शुर करे सगाई का प्रोग्राम
और एक शायरी भैया भाभी के नाम

एक दीपक की लो जली है
खुशियाँ द्वार पे खड़ी है
फूल राहों पे बिखरे
जुडी रिश्तो की ड़ोर है

ख्वाबों के परिंदे है
रास्ते बनी मंज़िले है
वक़्त की रेत पे
जुड़ गए आज लकीरे है …..

नग्मे बिखेरती ख्वाइश है
कारवां लिख रही तक़दीर है
एक दूजे के साथ जन्मो का साथ
सफर ऐ आलम यह जिंदगी है
…..

भैया भाभी आप युही मुस्कुराते रहो, हर पल खुशी बिखेरते रहो इन्ही दुआयों और आरज़ू के साथ देते आज इस खूबसूरत शाम को नया आगाज़ और पधारे गए सभी अथिति को बोथरा परिवार करता प्रणाम, इस शाम में शामिल होके उसकी खूवसूरती में चार चांद लगाने के लिए अभिवादन करो हमारा स्वीकार।।

.जैसा कि हम सब जानते है कि हमारे यहाँ किसी भी कार्यक्रम की स्टार्टिंग गणेश वंदना से होती है या नवकार मंत्र से होती है तो में गणेश वंदना के लिए मिताक्षी and group को stage में आमंत्रित करती हूं।

Thanku मिताक्षी and group

अब में कार्यक्रम की पहली performance
भाई की खास
भाभी के दिल के पास
रहगी जो हमेशा
तालियो के साथ स्टेज में बुलाते है miss moksha ko

अब धमाल मचाने की बारी लडक़ी वालो की है, next परफॉर्मेंस के लिए आमंत्रित करती हूं भाभी की सखी सहेलियों को

Wow…what a glorious performance

अब आमंत्रित है वो जो
अब बुलाते उन फूलो से जिनसे महका यह उपवन है
सुबह की चाय, दोपहर का अलार्म और शाम की थकान को करे जो कम है
कोन कहता है वो देवरानी जेठानी है
प्यार तो उनमें बहन जैसा है
कोई भी काम हो वो एक साथ ही करते है
खुशियो का संसार मिलकर जिसने सजाया है
अलग अलग डाली है पर फूल एक जैसा है
वो इस घर की बहुए ममी और चाची है।

Thanku mom and chachi

And the second last performance,

अब बुलाना चाहूंगी उसे
जो सबसे छोटा है
और बोलता इतना मीठा है कि बस सुनते जाओ
लाडला है, सबका प्यारा है
दादी दादी की आंखों का तारा है

वो है ……devar….. हमारा।

And the last performance and the special one
अब बुलाते है उनको जिनकी आज सगाई है
जिनके लिए हमने यह महफ़िल लगाई है
जिनका स्टेज पे हो रहा बेसर्बी से इंतज़ार है
स्टेज पे आपके लिए हो रहा बेकरार है।
जोरदार तालियो के साथ करे इनका स्वागत।

Wow what a performance you rock the stage

After exchange of rings
खुशी गुनगुनाने लगी है
फिर बीते दौर के किस्से सुनाने लगी है
अल्फाज़ो से मुस्कुराहट बिखेरने लगी है
तोहफ़ों से फिर वही शाम लाने लगी है
Sagai की बधाईया देने लगी है
Shadi का इंतज़ार करने लगी है
और ढेर सारी दुआए देने लगी है।

Happy Ring Ceremony

Read:

Script on Retirement in Hindi:-https://nrinkle.com/2021/07/anchoring-script-poem-on-retirrement/

Script for College/School Annual Function in Hindi:-https://nrinkle.com/2021/07/anchoring-script-in-hin/

error: Content is protected !!