A short poem on mother in law showing the intense love and respect for making us perfect in all aspects of our life.
जब रोते हुए संसार मे आई,
मुस्कराती माँ ने गोद लिया!
जब रोते हुए ससुराल में आई,
मुस्कराती सासु माँ ने गले लगाया
माँ ने जीवन दान दिया,सासु माँ ने जीवन साथी दिया।
उठना, बैठना, चलना सब माँ ने सिखया
सलीके से उठना बैठना चलना सासु माँ ने सिखाया,
माँ ने घर का काम सिखाया
सासु माँ ने घर चलाना सिखाया।
माँ ने कोमल कली सा रखा सासु माँ ने विशाल व्रक्ष सा बनाया।
माँ ने सुख में जीवन ने जीना सिखाया
सासु में ने दुःख में भी जीवन जीना सिखाया।
माँ ईश्वर समान हैं तो सासु मां गुरु समान हैं।।
लेखक जिनेश्वर जैन
पांचला खुर्द
जोधपुर
Read:
Poem on Mother:-https://nrinkle.com/2019/06/poem-about-mother-in-hindi/
poem on Father:-https://nrinkle.com/2020/07/father-day-poem/