दोस्ती के लिए कुर्बान यारी है
Quote 1
आप जैसे दोस्त के लिए हमारी जिंदगानी है
मौत भी आये तो मर जायेंगे खुशी खुशी
बस आप ही कि छाव में मिट जाए जग से हमारी कहानी है।
दोस्ती कुछ पलों की कहानी नही
Quote 2
यह तो जिंदगी भर याद रहने वाली लम्हों की जुबानी है
यह कोई कागज़ का टुकड़ा नही जिसे फाड़ कर जला दिया जाये
यह तो जिंदगी का वो पैमाना है जिसके लिए जिया जाए तो जिंदगी कम पड़ जाए।
Quote 3
दोस्ती तो अल्फ़ाज़ है, यह तो जिंदगी जीने का राज़ है
तन्हाई में रहता जिसका आलम, खुशियों में रहता जो साथ है
खुदा का यह कीमती उपहार है, किस्मत से मिलता दोस्तो का प्यार है
इसलिए कदर करो दोस्ती की वरना छूट जायेंगे वो हाथ जिसमे बंधी आपकी जीवन की डोर है।
Quote4
किस्मत से नही कोई शिकवा गिला है
क्योंकि उसने आप जैसे दोस्त से जो मिला दिया
पहले लगता था दुनिया अपने मतलब के लिए चलती है
पर अब लगता है जिंदगी हमारी दोस्ती के दम पर चलती है।
खुदा की इबादत थी बरसी हम पे दोस्ती की कयामत थी
हम जिसे समझ नही पाए उनके दिल मे छिपी हमारे लिए मोहब्बत थी
वक़्त ले रहा था करवट और बिछड़े सब साथी यादों को लेकर साथ
आज भी याद आते वो पल जिसे बनी खूबसूरत हमारी ज़िंदगानी थी।Quote5
Quote 6
दिल के अफ़साना को कुदरत का करिश्मा कहते है
दिल मे छिपी दौलत को हमारे लफ्ज़ में प्यार कहते है
कदर किसी की जब दिल से हो तो उसे रिश्तों की महक कहते है
और आप जैसे दोस्त जिसके पास हो तो उसे उसकी खुशनसीबी कहते है।
दोस्ती वो नदिया है जो कभी प्यासी नही रहती
Quote 7
यह वो जमीन है जो कभी पथरेली नही रहती
यह वो हवाएँ है जो देती हमे सरगम है
यह वो चाहत है जिसमे दिखती खुदा की इबादत है।
Quote 9
आपकी कला मेहफूफ़ है खुदा की बक्शीस है
कलम आपकी बोलती है दिल जैसे तड़पता है
क्या कहूं लफ्ज़ नही मिल पा रहे है
आपने शब्दो मे समेत लिये दोस्ती के राज है।
यह खुदा करते हम तुमसे एक फरियाद है
Quote 10
खयाल रखना उसका जो है हमारे खास
आंखों में जब उसके आंसू हो, चेहरे पे हमारे भी उदासी हो
मेरा दोस्त खुश रहे,आबाद रहे, हर गम उससे दूर रहे बस यही एक दुआ हमारी है।
Quote 11
खुद से ज्यादा दोस्तो का साथ दिया
हर वक़्त खुदा से उनकी खुशियों का इज़हार किया
हमे क्या पता था यह दोस्ती हमे रुलायेगी
आंखों में आंसू और दुनिया को हसायेंगी।
Quote 12
कल हम रहे न रहे इस दुनिया मे
आपकी यादों में सदा रहेंगे
जिस दिन आप हमें भुलाने की कोशिश करेंगे
यह वादा रहा दोस्त,
उस दिन आपकी आंखों केआसूं बन के दफ़न हो जायेंगे |
दोस्ती की एहमियत लफ़्ज़ों में कैसे बया करे
मिला हमे जो कुछ उसे खुद से कैसे जुदा करे
दोस्ती से ही मिला हमे खुशियों का संसार है
उन्ही के लिए दुआ मांगते हम दिन और रात है।Quote 13
Quote 14
दोस्त बन के जो दगा देता है
अपना बनाकर जख्म जो देता है
क्या कहे उसे और कैसे कहे
अपनी दोस्ती का फ़र्ज़ जो इस तरह निभाया करता है।
कुछ पल का साथ मिला, दोस्तो से हमे कितना प्यार मिला
Quote 15
कल न रहेंगे साथ पर यादें सजेंगी हर रात
यह वो वक़्त था जहाँ हमे खुशी अपार मिली
दिल से एक ही कामना करते है
खुशियों से सजे संसार आपका
दुख न आये कभी राहों में आपके
खुशी बिखरे रहे चेहरे पे आपके।
न कोई तमन्ना है, न ही कोई शिकवा है
किसपे करे ऐतबार जब मिला न कोई अपना है
थाम कर दोस्तो का हाथ चल हम पड़े थे
पर अकेले छोड़ दिया हमे, जब मुश्किल ने ली राह में करवट थी।Quote 16
Quote 17
भूल चुक हो तो माफ कीजिये
इस दोस्त का सलाम स्वीकार कीजिये
आगे से न सतायेंगे आपको
राहों में फिर न आयेंगे।
Quote 18
तुम जिस तरह मेरी जिंदगी मे आये
एक पल के लिए हम कुछ न सोच पाये
तुम पर कुर्बान हमारी यारी है
कभी आजमा के देखना दोस्त, यह जान भी तुम्हारी है।
वक़्त ने जब वक़्त को आजमाया
तब आप जैसे दोस्त को हमने तोहफ़े में पाया
वो वक़्त कितना हसीन होगा
जब खुदा ने हमे आपसे से मिलाया।Quote 19
कहने को कुछ नही हमारे पास
पर एक बात दिल से कहते है
वो खुशनसीब होते है जिनके
दोस्त हमारे जैसे होते है।Quote 20
कुछ तो है अफ़साना आप मे
Quote 21
कुछ है शरारत
गुस्सा आपका बाप रे बाप
नखरे आपके लचीले है
दुनिया से अलग आपकी पहचान है
आपकी आंखे बड़ी निराली है
बस अब बहुत हो गया
क्योंकि दोस्त तो आप हमारे हो।
Unique from the world
Quote 22
Born with suspicious eyes
Joy in ones heart
Aspiration whose high
Only one in whole universe
Thats you my friend..
I Hope you like these quotes on Friends . If you like my poems then plz like my Facebook page and subscribe my you tube channel also.
Read:
Quotes on Maa:-https://nrinkle.com/2019/10/quote-on-maa/
Poem on Friends:-https://nrinkle.com/2019/04/hindi-kavita-dosti-jindigi-ka-humsafar/
Poem on School ke wo din:-https://nrinkle.com/2021/05/hindi-poem-on-school-days-and-friendspoem-on-missing-school-daysfarewell-poem/
Thank you a bunch for sharing this with all of us you actually recognise what you are talking approximately!
Bookmarked. Please also seek advice from my web site =).
We may have a link alternate arrangement between us
sad shayari
friend beautiful good morning quotes
romantic
Pingback: Safalta Par Shayari | Success Shayari in Hindi | कामयाबी पर शायरी 2 लाइन - NR HINDI SECRET DIARY
Comments are closed.