Romantic Love Poem in Hindi |
1.Love Poem in Hindi for Boyfriend/Girlfriend
समुद्र की नॅफ्ज़ में प्यार का दीदार देखा है
एक अरसे बाद दिल को धड़कते हुए देखा है
रंजाइश थी जमानो से, आज पूरी हुई मुराद है
ख्वाशियो के आँगन में रात को ढलते हुए देखा है
खूबसूरत सा ख्वाब आँखो में बसाए है
पँखो ने भर ली आज उड़ान है
आज फिर सीने में हलचल मची है
किसी की प्यार के लिए बेकरार है
एक अलग सा एहसास है
आँखो में छा रही मुस्कुराहट है
प्यार के नगमे बिखरे है
दिलकश मेरे साजन का अंदाज़ है
चाहत हो या जिंदगी हो मेरी
तुम से ही मेरा संसार है
हर पल तुम्हारे लिए बेकरार
तुम से कितना मुझे प्यार है……………………..
2. Love Poem for Husband/Wife
चांदनी बिखेर रही प्रकाश है
कोई ले रहा साँसे है
एक अजीब सा एहसास है
शायद इसी का नाम प्यार है 💕
कोई ले रहा साँसे है
एक अजीब सा एहसास है
शायद इसी का नाम प्यार है 💕
पिघलती हुई रेत है
ढल रही शाम है
एक अजीब सा एहसास है
शायद इसी का नाम प्यार है 💕
ढल रही शाम है
एक अजीब सा एहसास है
शायद इसी का नाम प्यार है 💕
धड़क रहे है अंगारे है
जल रही आग है
एक अजीब सा एहसास है
शायद इसी का नाम प्यार है 💕
जल रही आग है
एक अजीब सा एहसास है
शायद इसी का नाम प्यार है 💕
शरमा रहा चाँद है
बादलों की बीछी सेज है
एक अजीब सा एहसास है
शायद इसी का नाम प्यार है 💕
बादलों की बीछी सेज है
एक अजीब सा एहसास है
शायद इसी का नाम प्यार है 💕
वक़्त ले रहा अंगड़ाई है
बाहो में फिर लिपटी यह रात है
एक अजीब सा एहसास है
शायद इसी का नाम प्यार है 💕
❤️
बाहो में फिर लिपटी यह रात है
एक अजीब सा एहसास है
शायद इसी का नाम प्यार है 💕
❤️
हक़ीक़त की हसरत
जिंदगी हसरत है जहा लोग मिलते है और बिछूड़ जाते है
यादो के आईने में अपनी याद छोड़ जाते है
दोस्त बनाकर जख्म हज़ार वो दे जाते है
विश्वास दिलाकर सपने सारे तोड़ वो जाते है
यादो के आईने में अपनी याद छोड़ जाते है
दोस्त बनाकर जख्म हज़ार वो दे जाते है
विश्वास दिलाकर सपने सारे तोड़ वो जाते है
सपने दिखाकर छोड़ दिया मझधार में
अपना बनाकर जोड़ दिया रिश्तो की दरकरार से
हमारे प्यार का यह आगाज़ लिखा उसने दुखो की ललकार से
हमारे स्वाभिमान का किया अपमान अपने दौलत के ईमान से
अपना बनाकर जोड़ दिया रिश्तो की दरकरार से
हमारे प्यार का यह आगाज़ लिखा उसने दुखो की ललकार से
हमारे स्वाभिमान का किया अपमान अपने दौलत के ईमान से
पल भर में तोड़ दिया जन्मो के वो अटूट बंधन
गम के सुरीले रेगिस्तान से किया खुशिया का उलंघन
वक़्त की तहज़ीब पर विश्वास का किया अनादर
विश्वास का यह तोहफा मिला हमे उनकी कयामत की डोर से
गम के सुरीले रेगिस्तान से किया खुशिया का उलंघन
वक़्त की तहज़ीब पर विश्वास का किया अनादर
विश्वास का यह तोहफा मिला हमे उनकी कयामत की डोर से
हसरत के मैदान में जिंदगी को दम तोड़ते हुए देखा है
प्यार में बह जाने वालो को नफ़रत की ज्वाला में जलते हुए देखा है
हर सुबह हर शाम हर वक़्त विश्वास को मरते देखा है
अंधविश्वास की झोली में तक़दीर को उज़ड़ते हुए देखा है
प्यार में बह जाने वालो को नफ़रत की ज्वाला में जलते हुए देखा है
हर सुबह हर शाम हर वक़्त विश्वास को मरते देखा है
अंधविश्वास की झोली में तक़दीर को उज़ड़ते हुए देखा है
वक़्त की तहज़ीबे पे संभलकर चलना मेरे दोस्त
हसरत की इस दुनिया में जालिम से ना करना तुम इकरार
खुशिया के इस दीप को मत बदल देना तुम मातम के मौहाल में
अंधविश्वास की डोरिया में झूल कर खुद को ना सौप देना तुम सौदेगर के हाथ में।
हसरत की इस दुनिया में जालिम से ना करना तुम इकरार
खुशिया के इस दीप को मत बदल देना तुम मातम के मौहाल में
अंधविश्वास की डोरिया में झूल कर खुद को ना सौप देना तुम सौदेगर के हाथ में।
4.Best Love Poem| True love Poem in Hindi
क्यों चोट लगती है
क्यों दिल रोता है
ख़ामोशी आँखों से
फिर आहे लेता है।
क्यों दिल रोता है
ख़ामोशी आँखों से
फिर आहे लेता है।
क्यों उम्मीद लगाता है
क्यों प्यार करता है
नफरत की दीवारों से
फिर आहे लेता है।
क्यों प्यार करता है
नफरत की दीवारों से
फिर आहे लेता है।
क्यों सपने देखता है
क्यों फरमाइश करता है
स्वार्थ के एहसास से
फिर आहे लेता है।
क्यों फरमाइश करता है
स्वार्थ के एहसास से
फिर आहे लेता है।
प्यार हर रिश्ते से ऊपर है
प्यार हर स्वार्थ से ऊपर है
इसके लिए जाये तो जिंदिगी कम पढ जाये
यह एक बेशकीमती उपहार है।
प्यार हर स्वार्थ से ऊपर है
इसके लिए जाये तो जिंदिगी कम पढ जाये
यह एक बेशकीमती उपहार है।
Pingback: Humsafar par Kavita-हमसफ़र कविता - NR HINDI SECRET DIARY
Pingback: Heart Touching Birthday Wishes For Husband in Hindi | Valentine Poem for Husband Birthday | जीवन साथी पर कविता - NR HINDI SECRET DIARY
Comments are closed.