सम्मानित मंच, पधारे गए हमारे आज के विशिष्ट अतिथिगण और मेरे प्यारे विद्यार्थियों
सर्वप्रथम, हमारे आज के चीफ गेस्ट माननीय श्री कमल जी विजय का स्वागत करती हूँ और दो पंक्तियाँ उनके सम्मान में कहती हूँ:
सदा न कोयल बोलती, सदा न खिलते फूल
इसे अतिथि पधारते जब भाग्य हो अनुकूल।
वार्षिक उत्सव यह सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि पूरे वर्ष का लेखा-जोखाजोखा है, विद्यालय की प्रगति और उन्नति का मापदंड और सतत विकास का सूचक है।
इस विद्यालय की नींव २० वर्ष पहले रखी गई थी और आज यह विद्यालय इलाहाबाद के टॉप 10विद्यालयों में संकलित हो गया है, जिसका श्रेय यहां के शिक्षकों को जाता है, जिन्होंने हर डाली को बखूबी सिंचा है और स्किल्स और मेहनत का निचोड़ बना कर एक ऐसा घरौंदा तैयार किया है, जिसका बेजोड़ बनाना शायद मुश्किल ही होगा। मैं आज उनकी मेहनत और निष्ठा को वंदना करती हूँ और चार पंक्तियाँ उनके लिए कहती हूँ:
सफलता का मूलमंत्र का खजाना इनके पास रहता है
जो हाथों में आ जाए,इनके वो कोहिनूर बन जाता है
पत्थर में शबनम के फूलखिलाने का साहस जो रखते हैं
इसे अद्भुत व्यक्तित्व के धनी हमारे यहां के टीचर्स हैं।
उनके बाद, हमारे प्यारे विद्यार्थियों, जो हमारे इस विद्यालय की शान में चार चांद लगाते हुए ही नजर आते हैं, जिन्होंने अध्ययन के साथ अन्य गतिविधियों में समय-समय पर अपना लोहा मनवाया है, उनका निरंतर प्रयास और खुद पर विश्वास और अनुशासन में जीवन और गुरु का सानिध्य पाकर अपनी कुशलता और अपनी सूझबूझ से कितने खिताब अपने नाम किए।ओलंपियाड की परीक्षा में चार विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल, 10 ने सिल्वर मेडल जीते। हमारे यहां के बच्चे नेशनल लेवल तक अपनी पहुंच बना रहे हैं। फुटबॉल में पूरे भारत में हमारी यह की टीम ने विनर्स बनकर पूरे इलाहाबाद का मान बढ़ारहीतो शिक्षा के दृष्टिकोण सेदेखें तो हमारे विद्यालय ने टॉप स्कूल ऑफ इलाहाबाद का खिताब भी अपने नाम किया है। अगर विद्यालय की उपलब्धियों की बात करती रहूं तो सुबह से शाम हो जाएंगी,, इसलिए संक्षिप्त में अपनी बात रख रही हूँ और हमारे सभी विनर्स को हार्दिक बधाई देती हु और इतना ही कहना चाहती हूँ।
जिद हो कुछ कर गुजरने की
अपने सपनों को सच कर जाने की
बन जाओ कायल उसके पीछे
जैसे भंवरा पड़ता शहद के पीछे
फिर कोई न तुम्हे रोके
कोई न तुम्हें टोके
सफलता तुम्हारा ही चिट्ठा बटोरे
हर किसी के जहन में तुम्हारा नाम हो
तुमसे ही कामयाबी की मिसाल हो
वक्त तुम्हें देख कर मुस्कुराए
मंजिल तुम्हें देख हंस के गले लगाए
दुनिया तुम्हारे नगमे सुनाए
दुनिया में ऐसा तुम्हारा नाम हो।
Must Read:-