फूलों ने सबनम बिखेरे
तारों ने अपनी सेज लगाई है
चांद तारे उतर आए धरती पे
देने आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं है।

खुशियों का गुलज़ार लाए हैं
फूलों का हार लाए हैं
तारों का पैगाम लाए हैं
चांद को भी जमीं पे ले आए हैं
अपने जन्मदिन पर तो
इंद्रधनुष को भी आसमानों से चुरा लाए हैं।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

खुशियों ने नगमे बिखेरे
खुशी फिर मुस्कुराई है
आपके जन्मदिन पर तो
चांद सितारों ने भी अपनी महफिल लगाई है।

बुलंदियों पर तुम्हारा नाम हो
तुम्हारे सफलता के चर्चे आम हो
एक बार वक्त भी तुम्हें देख कर ठहर जाए
आसमानों के उस पार भी तुम्हारी ऐसी पहचान हो।

मेहनत ऐसी करो कि सागर करे तुम्हारे ऐतबार है
आसमान भी करे तुम्हारा ही दीदार
कामयाबी के खुलते रहें सारे द्वार
और मिले तुम्हें जमाने में खुशियां अपार।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

कदमों में जहां देखा है
और आपकी मुस्कुराहट में आपकी सफलता का राज देखा है
और बजती हजारों तालियों में आपकी मेहनत और कर्तव्य निष्ठा देखी है
और आसमानों को भी आपके जन्मदिन पर इंद्रधनुष के रंग बिखेरते देखा है।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

आसमा में जितने चांद सितारेहों
उतनी उम्र आपकी हो
खुशियां नगमे सुनाती रहें
यही दुआ हमारी हो।

पलकों पे आसमान लाए हैं सितारे भी सारे साथ लाए हैं
आपके जन्मदिन पे तो
चांद को जमीं पे ले आए हैं।

गुलाब की तरह खिलते रहो आप
खुशियों से मिलते रहो आप
कामयाबी के हर द्वार पे पहुंचते रहो आप
और उन्नति के शिखर को छूते रहो आप
और अपनी मुस्कुराहट से सबनम के फूल बिखेरते रहो आप।

सितारों की खूबसूरती तारों की वादिया हो
दामन में भर जाए खुशियां सारी हो
धरती बरसाए चारों ओर नूर हो
सपने बन जाए सारे तुम्हारे कोहिनूर हो
खिलते रहें तुम्हारे राहों में हजारों गुलाब
पूरे तुम्हारे सारे ख्वाब हों
इसे ही खिलता रहे जीवन का गुलज़ार हो
परिवार की ओर से दुआ हजार हो
आपके जन्मदिन पर देते यही दुआएं हैं
हंसते रहो, हंसाते रहो परिवार से मिले ढेर सारा प्यार हो।

Must Read:-