Skip to content
Home » Shayri » 25th Anniversary Wishes | Heartfelt 25th Anniversary Wishes | Best Anniversary Wishes

25th Anniversary Wishes | Heartfelt 25th Anniversary Wishes | Best Anniversary Wishes

25th Anniversary wishes, Best @5th Anniversary Wishes

देखकर चांदनी को फिर एक बार चांद शरमाया है
जैसे प्यार भरा मौसम फिर लौट आया है
वो हाथों में हाथ और वो प्यार भरी मुलाकाते
और वो हसीन वादिया और वो ढेर सारी बातें
जो कहानी बन कितने किरदार निभा जाती है
झलकते जज्बात से दिल का हाल बता जाती है
और आज देखते ही देखते इस कहानी को २५ वर्ष पूरे हो गए है
और आज दी जीजू हम सब मिलकर देते इस दिन की आपको ढेर सारी बधाईयां है
फूलों ने सबनम बिखेरे
तारों ने अपनी सेज लगाई है
आसमान खुद धरती पर उतर आया
मौसम ने लगाई अपनी चारपाई है
ठंडी रातों में शोला बनी यह रजाइ है
प्यार हर मर्ज की दवाइ है
नए वर्ष ने दे फिर नए सफर की शुभकामनाएं है
आपको हम सब की और से ढेर सारी बधाई है।

Must Read:-

Birthday Wishes

Anniversary Wishes

error: Content is protected !!