Skip to content
Home » Shayri » Rajnitik Shayri | Shayri on Politics |ईमानदार नेता पर शायरी

Rajnitik Shayri | Shayri on Politics |ईमानदार नेता पर शायरी

  • by
rajniti par shayri, rajniti shayri, imadandaar rajneta par shayri
कंधों पे भार जिनके ज्यादा होता है
राष्ट्र निर्माण का दायित्व भी इन्हीं दो हाथों में होता है
गांव की मिट्टी भी जिनसे सनी होती है
एक ईमानदार नेता ही गांव का सच्चा नायक होता है।
सियासत के पैंतरे को समझकर कर जो अपना कदम उठाता है
न्याय की लड़ाई में विरोधियों के खिलाफ बगावत पर उतर आता है
लोकतंत्र को डसने वाले अजगर को बिलों से बाहर खदेड़ लाता है
जनता का नायक वही ही कहलाता है।
जो कांटों में फूल खिलाना जानता है
विरोधियों के बीच इंकलाब की आवाज को आवाम तक पहुंचाता है
जनता के बीच रहकर जनता का हित साधता है
और जन कल्याण के लिए तत्पर खड़ा रहता है
नेता जब तन, मन, काया से जनता को अपना जीवन समर्पित कर देता है
तो उनके शासन में सूरज की लालिमा भी उगते सूरज की तरह रोशनी प्रस्फुटित करती है।
एक सच्चा राजनेता वो होता है
जो बुझते दीपक में रोशनी की लौ जला देता है
धरती से अम्बर की दूरी को मिटा देता है
जो अपने गांव को समृद्ध बनाने में ऐसा लीन हो जाता है
और मिट्टी का सृजन कर गांव को उन्नति, समृद्धि और आधुनिक परिवेश में सभ्यता का ताज पहनाता है।
मेरी कोशिश रहेगी कि कांटों में फूल खिला सकूं
पतझड़ के मौसम में बहार ला सकूं
चेहरों पर मुस्कान ला सकूं
उम्मीदों का नया आसमान बना सकूं
और एक कुशल राजनेता बन
हमारे गांव को उन्नति के हर शिखर पर पहुंचा सकूं।

Rajnitik Bhashan

If you want to gift your dear ones the art of beautiful words, personalized poetry, videos and make the day more memorable, you can message me on my Insta Id..link is below

https://www.instagram.com/nrhindisecretdiary?igsh=MTdydnk5ZW5qZjF4YQ==

error: Content is protected !!